Dehradun SSP अजय सिंह का अंदाज़ निराला – बांटे छाते पहनाई माला

देहरादून से आशीष तिवारी की रिपोर्ट –


Dehradun SSP क्रिमिनल्स के लिए अक्सर सख्त अंदाज़ में एक्शन लेकर ज़ोरदार खुलासे करने वाले स्मार्ट सिटी के स्मार्ट एसएसपी अजय सिंह का मानवीय पहल करने के लिए भी जाने जाते हैं। कुछ ऐसा ही नज़ारा देहरादून में तब दिखा जब एसएसपी अजय सिंह ऋषिकेश ,रानीपोखरी, रायवाला क्षेत्र का भ्रमण कर कावंड मेले में किये गये पुलिस प्रबन्धों का जायजा लेने पहुंचे थे। इस दौरान पुलिस व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए एसएसपी ने अधिकारियों को चुस्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये ।


इस फील्ड निरिक्षण के दौरान कावड़ मेले में आये श्रद्धालुओं को फूल माला पहनाकर एसएसपी अजय सिंह ने उनका स्वागत किया और उनसे बातचीत कर उनकी यात्रा के संबंध में जानकारी भी ली और अनुभव जाने । उन्होंने सभी श्रद्धालुओं को फल, पेय पदार्थ और मिठाइयां बांटे और उनकी सुरक्षित एंव सुगम यात्रा के लिए अपनी शुभकामनाएं दी।

इसके बाद एसएसपी ने ड्यूटी पर नियुक्त पुलिस कर्मियों का उत्साहवर्धन करते हुए सभी कर्मियों को अपने स्वास्थय का ध्यान रखने तथा पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपनी ड्यूटियों करने के निर्देश दिये गये साथ ही बरसात के मौसम के दृष्टिगत कावड मेले मे ड्यूटीरत पुलिस अधिकारियों/कर्मचारीयों को बरसात से बचाव के लिए बरसाती और छाते बांटे।


भ्रमण के उपरान्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थाना रायवाला का आकस्मिक निरीक्षण किया , इस दौरान एसएसपी ने थाना कार्यालय में रखे गये अभिलेखों का मुआयना करते हुए सभी अभिलेखों को नियमित रूप से अध्यावधिक करने के निर्देश दिये गये साथ ही सीसीटीएनएस के तहत किये जा रहे कार्यों की जानकारी लेते हुए एनसीआरबी पोर्टल, सीएम पोर्टल, ई-डिस्ट्रिक्ट तथा अन्य पोर्टलों के माध्यम से प्राप्त होने वाली आन लाइन शिकायतों/प्रार्थना पत्रों के समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए।

आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के दृष्टिगत सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को सुरक्षा के समुचित प्रबन्ध सुनिश्चित करने तथा किसी भी विवाद की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुँचकर उसका विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये, जिससे विवाद की स्थिति ना बने। साथ ही थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटरों तथा वांछित/ईनामी अपराधियों की अध्यतन स्थिती के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए सुरक्षा के दृष्टिगत समय से उनके विरूद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।