देहरादून से अनीता आशीष तिवारी की रिपोर्ट –
Dehradun SSP News दून पुलिस इन दिनों पहुँच रही एकाकी बुजर्गो के द्वार , मित्र पुलिस के जवान अफसर आदरपूर्वक हालचाल लेकर बाँट रहे दवा और फल , पुलिस से मिले अपनत्व को देख बुजुर्गों की आँखे हो रही नम , सर पर फेर हाँथ भर भर दे रहे दुआएं , पुलिस महकमा कर रहा पुण्य की कमाई , एसएसपी अजय सिंह की अनोखी पहल से बुजुर्गों को मिला आसरा …. सेवा , सुरक्षा और सहयोग के साथ धामी सरकार की छवि को निखार रही डीजीपी अशोक कुमार की संवेदनशील देहरादून पुलिस
एसएसपी अजय सिंह बाँट रहे खुशियां , बटोर रहे दुआएं Dehradun SSP News

क्या हो जब आपको पुलिस का ऐसा चेहरा भी देखने को मिल जाए ? क्या हो जब उदास चेहरे पर कोई आकर मुस्कान बिखेर दे ? क्या आपने मित्र पुलिस को दवा फल बांटे हुए आशीर्वाद कमाते देखा है ? नहीं तो इस वीडियो को देख लीजिये यकींनन ख़ुशी होगी संतुष्टि होगी और बढ़ेगा राज्य पुलिस के साथ का भरोसा …
ये सब सम्भव कर रहे हैं एसएसपी देहरादून अजय सिंह जिनके रचनात्मक , मानवीय निर्देशों से आजकल राजधानी के सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में निवासरत ऐसे बुजुर्ग व्यक्तियों, जिनके परिजन व बच्चे उनके साथ नहीं रहते है,उनके साथ कुछ पल गुज़ारते हुए उनकी समस्या पूछने तथा उनकी हर संभव सहायता करने का बेहतरीन पुण्य फ़र्ज़ निभा रहे हैं।
थाना रायपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र 4 टीमें गठित कर ऐसे 16 सीनियर सिटीजन, जिनके परिवारजन/बच्चे उनके साथ नही रहते, को चिन्हित कर उन सभी के घर जाकर उनका हालचाल /कुशल क्षेम की जानकारी ली , साथ ही सभी सीनियर सिटीजन को फल एवम उनकी आवश्यकताओं की अन्य सामग्री वितरित करते हुए उनकी अन्य समस्याओं के विषय में जानकारी ली गईं। इस दौरान एक सीनियर सिटीजन द्वारा अपनी दवाइयां खत्म होने के संबंध में जानकारी दी गयी, जिस पर तत्काल रायपुर पुलिस द्वारा मेडिकल स्टोर से दवाइयां लाकर उन्हें दवाइयां उपलब्ध कराई गई ।
पुलिस द्वारा सभी सीनियर सिटीजन/ बुजुर्गों को पुलिस सहायता नंबर 112, थानाध्यक्ष रायपुर, संबंधित चौकी प्रभारी, हल्का प्रभारी व बीट कांस्टेबल के मोबाइल नंबर उपलब्ध कराये गये।सभी सीनियर सिटीजन/ बुजुर्गों द्वारा अपने परिवारजनों से दूर रहते हुए पुलिस द्वारा दिए गए स्नेह पर पुलिस को आशीर्वाद देते हुए प्यार से उनके सर पर हाथ फेरा।
एसएसपी देहरादून अजय सिंह बड़े इत्मीनान से बताते हैं कि सीनियर सिटीजन की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है, सभी थाना प्रभारियों को समय-समय पर बुजुर्ग व्यक्तियों की कुशलक्षेम पूछने तथा उनकी हर संभव सहायता करने के निर्देश दिए गए है। ये एक ऐसा फ़र्ज़ है जिससे खाकी में इंसान अपने लिये पुण्य और पुलिस महकमे के लिए भरोसा कमा रहा है।
सतपाल महाराज की घोषणा – नंदा देवी मेला हुआ राजकीय https://shininguttarakhandnews.com/satpal-maharaj-nainital/