देहरादून से अनीता आशीष तिवारी की रिपोर्ट –
Dengue Awareness मुख्यमंत्री धामी और स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत के डेंगू मुक्त उत्तराखंड लक्ष्य को साकार करने के लिए उत्तराखंड के सचिव स्वास्थ्य डॉ आर राजेश कुमार ने डेंगू पर नियंत्रण और जनजागरूकता पर मिशन मोड में अभियान छेड़ रखा है। फील्ड से लेकर अस्पताल और मीटिंग से लेकर सख्त कार्यवाही तक उनके नेतृत्व में की जा रही है। मकसद है सरकार और विभाग के उद्देश्य को पूरा करते हुए जल्द से जल्द डेंगू पर काबू पाया जा सके। अब इसी अभियान में एक नया कदम उठाया जा रहा है। क्या है ये योजना आपको बताते हैं।
स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने दिये निर्देश Dengue Awareness

डेंगू नियंत्रण के लिए समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी देहरादून सोनिका, स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ विनीता शाह, निदेशक चिकित्सा शिक्षा आशुतोष सयाना, मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून डॉ संजय जैन, निदेशक राज्य संचरण परिषद डॉ अजय नगरकर, कार्यक्रम अधिकारी एनएचएम डॉ पंकज सिंह सहित जनपद देहरादून के नगर स्वास्थ्य अधिकारी तथा अन्य अधिकारी मौजूद रहे। जिसमें तय हुआ कि चिकित्सा अधिकारी व आशायें अब घर-घर जन जागरूकता अभियान
चलाएगी
डेंगू के हॉटस्पॉट बन रहे इलाकों से होगी अभियान की शुरुआत
जी हाँ अब आपको आपके घर आकर चिकित्साअधिकारी और आशा बहनें आपको जागरूक करेंगी । इसके साथ ही अगर कहीं डेंगू का लार्वा है तो उसको नष्ट करने का काम भी टीम करेगी। इसके साथ ही आम जनमानस को डेंगू को लेकर कोई जानकारी लेना चाहे तो चिकित्साअधिकारी इसमें अहम ज़िम्मेदारी निभायेंगे।
डेंगू नियंत्रण को सभी विभागों की सामूहिक जिम्मेदारी
स्वास्थ्य सचिव ने डेंगू महामारी रोकने को सभी विभागों को मिलकर कार्य करने के निर्देश जारी किये हैं। स्वास्थ्य, नगर निगम, शिक्षा, लोक निर्माण, पेयजल सहित सभी विभागों को मिलकर कार्य करने को कहा गया है। जिन स्थानों पर चेतावनी के पश्चात् भी पानी जमा होने से डेंगू मच्छर पैदा होने की स्थितियां उत्पन्न हो रही हैं, ऐसे संस्थानों व लोगों पर आर्थिक दण्ड का प्रावधान किया जाये ताकि जनहित में डेंगू रोग के खतरे से लोगों को बचाया जा सके व महामारी का रूप लेने से रोका जा सके।
बार डांसर के हत्यारे लेफ्टिनेंट कर्नल का शर्मनाक खुलासा https://shininguttarakhandnews.com/bar-dancer-murder/