Destination Wedding Video बर्फ से ढके स्पीति में एक कपल की शादी के लिए मंडप सजाया गया, धूमधाम से शादी हुई। स्थानीय लोगों को पता ही नहीं चला कि आखिर हो क्या रहा है। एक ने कहा कि हमें लगा कि किसी फिल्म को शूटिंग चल रही है। सोशल मीडिया पर इस शादी का वीडियो वायरल है।अपनी शादी के लिए लोगों के तरह-तरह के सपने होते हैं। कोई डेस्टिनेशन वेडिंग करना चाहता है तो पारंपरिक शादी करने वालों की भी कोई कमी नहीं है। सोशल मीडिया पर एक शादी का वीडियो वायरल हो रहा है, ये शादी बर्फ के बीच हो रही है। वीडियो विदेश का नहीं बल्कि देवभूमि का ही है।
-25 डिग्री तापमान में सजा मंडप Destination Wedding Video

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें चारो तरफ बर्फ ही बर्फ दिखाई दे रही है और एक जगह मंडप लगा हुआ है और कुछ मेहमान दिखाई दे रहे हैं। बताया गया कि गुजरात के कपल ने हिमाचल प्रदेश के स्पीति में शादी की है। जिस वक्त शादी हो रही थी, उस वक्त वहां का तापमान लगभग -25 डिग्री सेल्सियस था। मिली जानकारी के अनुसार, स्पीति जिले के मोरंग गांव में बर्फ से ढकी खुली जगह पर जोड़े की शादी हुई। हिंदू रीति-रिवाज से दोनों ने सात फेरे लिए। सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर दावा किया गया कि लड़की की जिद के बाद यह शादी विषम परिस्थियों में भी आयोजित की गई।
यहाँ देखें वायरल स्नो वेडिंग वीडियो
अब इस शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिस पर तमाम लोगों के कमेंट्स आ रहे हैं। एक ने लिखा कि लाहौल स्फीति वाले ठंड की वजह से घर से नहीं निकलते और ये लोग वहां जाकर शादी कर रहे हैं। एक ने लिखा की कुछ लोगों के पास इतना पैसा है कि वह खर्च करने के लिए तमाम बहाने खोजते रहते हैं।
भारी बर्फबारी के बीच बाबा की घनघोर तपस्या का देखिये Video https://shininguttarakhandnews.com/satyendar-nath-meditating/