देहरादून से अनीता आशीष तिवारी की रिपोर्ट –
DGP Traffic Plan उत्तराखण्ड के मौजूदा डीजीपी अभिनव कुमार ने देहरादून की सबसे बड़ी मुसीबत जाम और ट्रेफिक से हलकान शहरवासियों को राहत देने के लिए एक नया प्रयास शुरू किया है जिसमें पुलिस महानिरीक्षक/निदेशक यातायात मुख्तार मोहसिन,द्वारा देहरादून की यातायात व्यवस्था को बेहत्तर करने के उद्देश्य से प्रथम चरण में देहरादून सिटी में स्थित चिन्हित बोटलनेक प्वांईट का यातायात निदेशालय से टीम भिजवाकर स्थलीय निरीक्षण कराया गया एवं Google/Mappl टीम की मदद से ऐसे चौक जिनमें यातायात का दबाव बना रहता है, उनका पिछले एक माह का Map Data का आंकलन कर ऐसे चौक को चिन्हित किया गया।
डीजीपी के निर्देश – जाम का झाम करेंगे खत्म DGP Traffic Plan

अगर आप जाम के डर से घर से निकलते समय परेशान रहते हैं तो जल्द ही सम्भव है आपकी परेशानी डीजीपी अभिनव कुंमार के इस नए आईडिया से काफी हद तक खत्म हो जाए क्योंकि अब पुरे देहरादून में कुल 15 बोटलनेक प्वाईंट सामने आ गए हैं जहाँ ज्यादा परेशानी होती है ये हैं उनके नाम –
1.दिलाराम से ग्रेट वैल्यू 9.रिस्पना से नेहरु कॉलोनी तिराहा
2.जाखन 10.धर्मपुर चौक से हिमपैलेस तक
3.दून अस्पताल चौराहा 11.किशननगर चौक
4.रायपुर रोड़ एवं सर्वे चौक 12.प्रिन्स चौक से होटल रिचीरिच
5.मसूरी 13.एमकेपी चौक
6.गांधी रोड़ रेलवे स्टेशन 14.कमला पैलेस
7.डालनवाला स्कूल क्षेत्र 15.घंटाघर
उधर टीम कहती है कि जल फील में स्थलीय निरीक्षण और Google/Mappl/ITMS टीम की मदद ऐसे स्थान जहां पर यातायात का दबाव बना रहता है उनको खोजा गया तो ये लोकेशन सामने आयी है –
1.6 नं पुलिया 8.दर्शनलाल चौक
2.आराघर चौक 9.सर्वे चौक से सहस्त्रधारा क्रांसिंग
3.फव्वारा चौक 10.लालपुल
4.जोगीवाला 11.लैंसडाउन चौक
5.कारगी चौक 12.हाथीबड़कला
6.आईएसबीटी 13.बल्लीवाला चौक
7.कांवली रोड 14.सिटी हार्ट तिराहा
इन स्थलों का निरीक्षण कराने के उपरान्त निदेशक यातायात उत्तराखण्ड द्वारा पुलिस उपाधीक्षक यातायात एवं देहरादून के समस्त यातायात निरीक्षक/यातायात उपनिरीक्षक के साथ उपरोक्त स्थलों की यातायात व्यवस्था के सुधार के लिए अब कई निर्देश दिये है आइये वो भी जान लेते हैं।
1.ड्यूटी प्वाईंटस पर यातायात कर्मी लाउड हेलर के साथ ड्यूटी करेंगे जिससे उनके चौक के आसपास खड़े होने वाले वाहनों को लगातार इसके माध्यम से बोलकर हटाते रहेंगे ताकि चौक सुचारु रुप से चलता रहे।
2.सीपीयू पीक ऑवर में चिन्हित स्थलों पर ड्यूटी पर रहेगी और लगातार चौक के यातायात दवाब करने के लिए चौक का संचालन करेगी।
3.पुलिस उपाधीक्षक,यातायात को निर्देश दिये गये है कि देहरादून सिटी के स्कूलों की गोष्ठी आयोजित कराकर उनके स्कूल खुलने एवं छुट्टी के समय को अलग-अलग (Stagger) करा ले। ताकि शहर में एक ही समय में कई वाहन सड़कों पर न रहे।
4. चिन्हित स्थलों के आसपास कोई भी वाहन अगर सड़क पर खड़ा होगा तो पहले तो टोईंग मशीन वाले माईक से एलाउंसमेंट करेंगे उसके बाद भी अगर वाहन स्वामी वाहन नहीं हटाता है तो तत्काल उसे टो कर लिया जाए।
5.समस्त शहर की जितनी भी पार्किंग है चाहे वह बेंसमेट पार्किंग हो या प्रांगण पांर्किंग वह 03 दिवस के अन्दर सुचारु रुप से कार्य करना शुरु कर दे अनुपालन न करने की स्थिति में दुकानमालिकों के विरुद्व Police Act एवं M.V.Act के अन्तर्गत प्रभावी कार्यवाही की जाए और प्रत्येक सप्ताह इन पार्किंग की समीक्षा भी करते रहें।
6.देहरादून सिटी के 49 जंक्शन के ट्रैफिक सिग्नल के टाईंमर को यातायात के दबाव के अनुसार पुनः रिवाईस कर अपडेट करा ले और पुलिस अधीक्षक,यातायात प्रत्येक सप्ताह इसकी समीक्षा भी करें।
7.रात्रि ड्यूटी के समय लगने वाले बैरियर को दिन में हटा लिया जाए। अनावश्यक रुप से सड़कों पर न रखें।
अयोध्या राम मंदिर में जलेगी भयंकर अगरबत्ती https://shininguttarakhandnews.com/ram-mandir-agarbatti/