Special Story By – Anita Tiwari , Dehradun
Dhami Dhasmana Meet रेलवे टैक्सी यूनियन विवाद मुख्यमंत्री के पास पहुंचा…
धस्माना के नेतृत्व में टैक्सी यूनियन पदाधिकारी मिले सीएम धामी से….
चार धाम यात्रा पर न पड़े असर इसलिए मुख्यमंत्री करें हस्तक्षेप – धस्माना

Dhami Dhasmana Meet पुराने दोस्त जैसा दिखाया जोश
Dhami Dhasmana Meet इन दिनों उत्तराखंड कांग्रेस के कई दिग्गज नेता मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिल रहे हैं। पहले पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से मिलने उनके आवास पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उसके बाद विकास कार्यों के नाम पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने चीफ मिनिस्टर धामी से मुलाकात की , और अब उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और कैंट विधानसभा के पूर्व उम्मीदवार सूर्यकांत धस्माना ने मुख्यमंत्री आवास जाकर दोस्ताना अंदाज़ में सीएम धानी से मुलाकात की। हांलाकि वजह कोई सियासी नहीं बल्कि जनहित से जुड़े मुद्दे थे जिसपर वार्ता करने के लिए सूर्यकांत धस्माना एक डेलिगेशन के साथ सीएम आवास पहुंचे थे।

Dhami Dhasmana Meet ये है मुलाकात का मुद्दा
Dhami Dhasmana Meet रेलवे स्टेशन की पार्किंग में दून टैक्सी स्टैंड का गाड़ियों के साथ पार्किंग व संचालन का मुद्दा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पास पहुंच गया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व दून टैक्सी यूनियन के संरक्षक सूर्यकांत धस्माना के नेतृत्व में एक टीम ने मुख्यमंत्री आवास पहुंच कर मुख्यमंत्री को पूरे प्रकरण के बारे में जानकारी दी

Dhami Dhasmana Meet कांग्रेस नेता से मित्रवत व्यवहार के साथ गर्मजोशी से मिलकर सीएम ने पूरा मामला सुना इस दौरान सूर्यकांत धस्माना ने उनसे हस्तक्षेप कर मामले पर रेलवे मंत्रालय से बात कर 27 जुलाई 2015 को रेलवे विभाग, जिला देहरादून प्रशाशन व टैक्सी यूनियन के बीच हुए समझौते को यथावत लागू रखने के निर्देश देने की मांग की।

Dhami Dhasmana Meet
कांग्रेसी नेता धस्माना ने मुख्यमंत्री को बताया कि पिछले पांच दशकों से भी ज्यादा समय से रेलवे स्टेशन के बाहर रोडवेज के हिल डिपो के बगल में दून टैक्सी स्टैंड की पार्किंग व यूनियन का दफ्तर था। उन्होंने बताया कि रेलवे की भूमि पर बने इस स्टैंड का बाकायदा किराया रेलवे विभाग को दिया जाता है । वर्ष 2015 में रेलवे के सौन्दर्यकरण व विस्तार का हवाला दे कर बस स्टैंड व टैक्सी स्टैंड को खाली करने के लिए रेलवे विभाग ने कहा जिस पर टैक्सी यूनियन ने आंदोलन किया और अन्तोगत्वा 27 जुलाई 2015 को जिला प्रशाशन के मध्यस्तता में रेलवे विभाग जिला प्रशासन व टैक्सी यूनियन का समझौता हुआ जिसमें रेलवे की जमीन खाली करने के एवज में रेलवे की पार्किंग में एक बूथ लगा कर व एक समय में 5 टैक्सी पार्क कर संचालन की सहमति बनी ।

Dhami Dhasmana Meet
समझौते के तहत 2020 तक यह व्यवस्था चली किंतु 2020 में कोविड में रेल बंद होने के साथ ही टैक्सी सेवा भी बंद हो गयी और टैक्सी यूनियन के बूथ पर कोविड टेस्टिंग का बूथ खोल दिया गया। आगे उन्होंने बताया कि क्योंकि अब कोविड प्रोटोकॉल खत्म हो गया और रेल व अन्य यातायात सामान्य हो गया तो टैक्सी यूनियन अपना बूथ संचालित करने की बात लेकर रेलवे अधिकारियों से मिले तो उन्होंने कहा कि विभाग अब टैक्सी संचालन के लिए टेंडर प्रक्रिया करेगा जो कि 27 जुलाई को हुए समझौते के खिलाफ है।

Dhami Dhasmana Meet
टीम लीडर धस्माना ने कहा कि रोडवेज के हिल डिपो ने रेलवे की भूमि आज तक खाली नहीं कि और वहां पूर्व की तरह बसों का संचालन चल रहा है जबकि रेलवे ,जिला प्रशाशन के साथ समझौता कर भूमि खाली करने के बाद टैक्सी यूनियन के साथ अन्याय किया जा रहा है जिससे लगभग एक हज़ार परिवारों की रोटी रोजी प्रभावित होगी। डेलिगेशन ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि वे रेलवे के उच्च अधिकारियों से वार्ता कर 27 जुलाई 2015 के समझौते का पालन करने के निर्देश दे कर समस्या का समाधान करवाएं।

Dhami Dhasmana Meet
मुख्यमंत्री ने सूर्यकांत धस्माना व उनके साथ गए टैक्सी यूनियन के प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि वे डीआरएम मुरादाबाद से इस संबंध में वार्ता करेंगे और अगर आवश्यकता होगी तो दिल्ली मंत्रालय भी बात करेंगे। मुख्यमंत्री से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में यूनियन के अध्यक्ष राजेन्द्र आनंद, मुकेश कुमार ,वीरेंद्र बहुगुणा, राजेन्द्र भंडारी शामिल रहे। हालांकि उत्तराखंड कांग्रेस के बड़े और वरिष्ठ नेताओं का मुख्यमंत्री से लगातार मिलने का यह सिलसिला लंबा हो चला है और वह भी उस हालात में जब प्रदेश कांग्रेस के अंदर ही स्थिति कुछ संदेह पैदा करने वाली बनी हुई हो। ऐसे में हर कांग्रेसी का भाजपा के करीब जाना एक नई संभावनाओं के लिए सवाल खड़े करता है। देखना होगा कि धस्माना धामी कि यह दोस्ताना जुगलबंदी क्या सिर्फ मुद्दे तक सीमित रहेगी या आने वाले दिनों में कहानी कुछ और रंग लेगी…
पढ़िए चंपावत से कैसे जीतेंगे धामी उपचुनाव – https://shininguttarakhandnews.com/by-election-dhami-2/