Dharali Rescue भारी बारिश में आपदा राहत कोष जुटा रही लक्ष्मी अग्रवाल

Dharali Rescue उत्तराखंड में भारी बारिश के बीच देहरादून के मुख्य बाजार घंटाघर, पलटन बाजार में महिलाओं ने धराली आपदा पीड़ितों के सहयोग के लिए व्यापरियों से राहत कोष अभियान चलाया….इस दौरान भाजपा संगठन की वरिष्ठ मीडिया पैनलिस्ट लक्ष्मी अग्रवाल के नेतृत्व में महिलाओं ने लगातार हो रही बारिश के बीच बाजार में भ्रमण कर दुकानों और राहगीरों से आपदा पीड़ितों के लिए सहयोग की अपील की और स्थानीय निवासियों ने भी बढ़चढ़ कर अर्थिक सहयोग दिया….

लक्ष्मी अग्रवाल के नेतृत्व में शुरू हुआ अभियान Dharali Rescue


बीजेपी नेता लक्ष्मी अग्रवाल और उनकी टीम का समर्थन करने के लिए मेयर सौरभ थपलियाल भी बारिश के बीच अभियान में शामिल होने घंटाघर पहुंचे और लोगों से आपदा राहत कोष में बढ़ चढ़ कर मदद की अपील की..मेयर ने कहा कि खराब मौसम में भी अपने दुःखी भाई बहनों की मदद के लिए लक्ष्मी अग्रवाल और उनकी टीम जिस तरह इंसानियत और सामाजिक कर्तव्यों का ज़ज्बा लेकर लोगों के बीच आयी हैं वो बताता है कि देवभूमि की मातृशक्ति किसी भी परिस्थिति में समाज का नेतृत्व करने से पीछे नहीं रहती हैं..ये समाज के लिए ज़न जागरुकता का बेह्तरीन उदाहरण भी है इसीलिए वो खुद यहां पहुंचे हैं

भाजपा मीडिया पैनलिस्ट लक्ष्मी अग्रवाल ने कहा कि संकट और आपदा की इस चुनौती का मिलकर सामना करते हुए हमें धराली की भीषण आपदा में अपना सब कुछ खो चुके नागरिकों का सहयोग और हर सम्भव साथ देने के लिए आगे आना चाहिए और मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के अथक प्रयासों का समर्थन करते हुए अपने स्तर से धराली, उत्तरकाशी में आपदा प्रभावितों के सहयोग में मदद करनी चाहिए…इसी भावना के साथ उन्होंने इस अभियान को शुरू किया है जो जारी रहेगा और जो धनराशि इस अभियान में इकठ्ठा होगी उसको मुख्यमंत्री राहत कोष में भेजी जाएगी.. अगले चरण में राजपुर रोड और जाखन मे आपदा राहत कोष अभियान चलाया जाएगा… इस अभियान में रेखा बगियाल , मोहिनी, प्रियंका भंडारी, ममता जोशी,पिंकी बिष्ट,सुनील ठाकुर, मोहित रतूडी,घनश्याम मौर्या,देविका रानी प्रमुख रूप से शामिल रही….