Dhasmana Vrs Dhami
Report By : Anita Tiwari , Dehradun

Dhasmana Vrs Dhami उत्तराखंड कांग्रेस अब धामी सरकार को हर मोर्चे पर घेरने लगी है। पहले चार धाम यात्रा की अव्यवस्थित तैयारी पर प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने धामी सरकार पर ज़ोरदार हमला किया था और अब वरिष्ठ कांग्रेस नेता सूर्यकान्त धस्माना ने सीधे मुख्यमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री ने चम्पावत उपचुनाव में लागू आचार संहिता को दरकिनार करते हुए प्रदेश की जनता के साथ साथ चम्पावत के मतदाताओं को लुभाने की कोशिश की है।

Dhasmana Vrs Dhami चुनाव आयोग से शिकायत करेगी कांग्रेस- सूर्यकांत धस्माना
- Dhasmana Vrs Dhami उत्तराखंड में उपभोक्ताओं को साल में तीन रसोई गैस सिलेंडरों के देने का आज की कैबिनेट के फैसला आदर्श आचार सहिंहता का उलंघन ही नहीं आचार सहिंता की खुले आम धज्जियां उड़ाने का मामला है और इस विषय पर प्रदेश कांग्रेस पार्टी चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कर कार्यवाही की मांग करेगी। धस्माना ने कहा कि फ्री 3 सिलेंडर देने की योजना का कैबिनेट में खुलासा कर बड़ा राजनैतिक अपराध किया है।
- इस मामले में कांग्रेस भाजपा सरकार को बिलकुल छोड़ने के मूड में नज़र नहीं आ रही है। क्योंकि जैसे ही धामी कैबिनेट से इस योजना की जानकारी बाहर आयी तुरंत कांग्रेसी दिग्गज सूर्यकान्त धस्माना ने अपना बयान मीडिया को ज़ारी कर दिया और कहा है कि इसकी शिकायत चुनाव आयोग में की जाएगी।

- Dhasmana Vrs Dhami यह बात उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सूर्यकांत धस्माना ने कही। कांग्रेस नेता धस्माना ने कहा कि राज्य में चुनाव फरवरी में सम्पन्न हुए थे और मार्च में नई सरकार का गठन हो गया था किंतु दो महीने तक राज्य की सरकार ने राज्य के आम उपभोक्ता को महंगाई से राहत देने की कोई कार्यवाही या घोषणा नहीं की।

- Dhasmana Vrs Dhami किंतु अब ऐन चुनाव के वक़्त जब आचार सहिंता लागू है बीजेपी सरकार की यह तीन मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर की घोषणा सीधे सीधे आदर्श चुनाव आचार संहिता का उलंघन है। सूर्यकान्त धस्माना ने कहा कि यह इस उप चुनाव में राज्य सरकार का दूसरा मामला है जब चुनाव आचार संहिता का उलंघन किया गया है। लिहाज़ा कांग्रेस इस मुद्दे पर खामोश नहीं रहेगी।
चार धाम यात्रा में दाना पानी सब महंगा https://shininguttarakhandnews.com/uttarakhand-yatra-latest-news/


facebook ad accounts for sale account market account catalog
buy facebook account guaranteed accounts account marketplace