Dhurandhar आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ सिनेमाघरों में रिलीज के बाद से ही चर्चा में बनी हुई है। ये फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फैंस को ये फिल्म काफी पसंद आ रही है। इस फिल्म में किरदारों के एक्टिंग की काफी तारीफ हो रही है। वहीं इस फिल्म में ‘भाभीजी घर पर हैं’ में अनीता भाभी का रोल करने वाली एक्ट्रेस सौम्या टंडन भी नजर आ रही है। सौम्या टंडन फिल्म में अक्षय खन्ना की पत्नी का रोल में नजर आई है। फिल्म के एक सीन में एक्ट्रेस को अक्षय खन्ना को थप्पड़ मारना था। हाल ही में सौम्या टंडन ने इस सीन के बारे में डिटेल्स में बताया।

सौम्या टंडन ने कहा, “मेरे पास अक्षय खन्ना से बात करने का भी समय नहीं था, लेकिन मुझे सच में लगता है कि हमारी केमिस्ट्री बहुत अच्छी थी। किसी तरह सिर्फ हमारी आंखों से ही हम दोनों के बीच बहुत अच्छा रिश्ता था। मुझे वह कनेक्शन बनाने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी क्योंकि वह एक एक्सपीरिएंस एक्टर हैं। वह हर सीन में पूरी तरह उस पल में मौजूद रहते हैं।”

अक्षय को थप्पड़ मारने वाले सीन पर क्या कहा
अक्षय खन्ना को थप्पड़ मारने वाले सीन पर बात करते हुए सौम्या टंडन ने कहा, “शुरुआत में मैं उस सीन में थोड़ा बचने की कोशिश कर रही थी और थप्पड़ को फेक दिखाना चाहती थी। तभी आदित्य धर मेरे पास आए और बोले, ‘फेक मत करो, बस कर डालो।’ मैंने अक्षय की ओर देखकर उनसे पूछा, ‘क्या सच में कर दूं?’ इस पर उन्होंने बहुत आराम से कहा, ‘कर डालो।’ तो मैंने कर डाला। उसे थप्पड़ मारते हुए मुझे बहुत बुरा लगा, लेकिन मैंने बस कर डाला।”

सीन में अक्षय को पड़े थे 7 थप्पड़
एक इंटरव्यू में अक्षय खन्ना के को-स्टार नवीन कौशिक ने भी उस सीन का जिक्र किया। उन्होंने बताया, “इस सीन के कई शॉट लिए गए थे। मुझे लगता है कि उसे 7 बार थप्पड़ पड़े, क्योंकि यह बहुत पावरफुल मोमेंट है। इसके पीछे एक खास पावर है। फिल्म के दूसरे हिस्से में भी ऐसे ही दमदार पल देखने को मिलेंगे। वह किरदार ही है जो किसी तरह उन्हें घर में संभालकर रखता है। यह सब पब्लिक में नहीं, बल्कि पर्सनली तौर पर होता है।”

