Dipika Chikhlia: रामानंद सागर की ‘रामायण (Ramayan)’ में माता सीता का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia) ने सीरियल में ‘मां सीता’ का किरदार इतने शानदार तरीके से निभाया था कि लोगों के जेहन में ‘मां सीता’ के रूप में दीपिका की छवि बस गई थी।
Dipika Chikhlia दीपिका के पोस्ट पर लोगों का रिएक्शन

यही कारण है कि आज भी लोग दीपिका को ‘मां सीता’ के रूप में ही देखते हैं। ‘रामायण’ धारावाहिक भले ही सालों पहले खत्म हो गया हो, लेकिन आज भी शो की स्टारकास्ट की लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है। दीपिका भले ही अब एक्टिंग को छोड़ चुकी हैं, लेकिन वह सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ हमेशा जुड़ी रहती हैं।

Dipika Chikhlia एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया अक्सर अपने फोटो और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करती नजर आ जाती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दीपिका का बदला हुआ लुक देखकर हर कोई हैरान हो गया है। इस वीडियो में दीपिका मॉर्डन लुक में नजर आ रही हैं, जो एक्ट्रेस के फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है। वीडियो में दीपिका ने ब्लू कलर का शॉर्ट वन पीस पहना हुआ है। इस वीडियो को शेयर करते हुए दीपिका ने कैप्शन में लिखा चेंज और ट्रांसफॉर्मेशन।
Dipika Chikhlia हालांकि दीपिका के इस बदले हुए लुक की जहां कुछ लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं तो कुछ लोग एक्ट्रेस को खरी-खोटी भी सुना रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “नहीं, कृपा करें इसको हटा कर मां।” वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, “आपको सब सीता मैय्या के रूप में देखते हैं प्लीज कभी गलत पोस्ट मत डालना।” एक और यूजर ने लिखा, “आपको यह शोभा नहीं देता है मां।” लेकिन फैंस के इस रिएक्शन पर अभी तक दीपिका ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
बाथरूम में शादीशुदा नए जोड़े की मौत की वजह हैरान कर देगी https://shininguttarakhandnews.com/couple-killed-bathroom-hyderabad/