DIPR Uttarakhand सूचना विभाग में खेल शुरु !

DIPR Uttarakhand अपनी शानदार कार्यशैली और बेहतरीन प्रबंधन से उत्तराखंड सूचना विभाग को स्वच्छ पहचान देते हुए महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी एक बार फिर कर्मचारियों और अधिकारियों के बीच स्वस्थ कार्यशैली और तनाव रहित कार्य संचालन की पहल की है…..

DIPR Uttarakhand

उत्तराखंड सूचना विभाग के मुख्यालय में कर्मचारी संघ द्वारा  पहली बार इनडोर खेल प्रतियोगिता का आगाज हुआ है…आपको बता दें कि खेल प्रतियोगिता 12 दिसंबर से शुरू हुई है इसमें शतरंज , कैरम सहित कई खेलों को शामिल किया गया है

 

प्रतियोगिता में सूचना विभाग के सभी अधिकारी , कर्मचारी आउटसोर्स कर्मचारी अपनी खेल प्रतिभा का हुनर दिखा रहे हैं …इस नए अनुभव से रोमांचित हुनरमंद कर्मियों की स्वीकृति महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी द्वारा दी गई है

आपको बता दे कि प्रत्येक चैंपियनशिप के लिए एंट्री फीस भी रखी गई और विजेता और उप विजेता को मेडल के साथ-साथ प्रशस्ति पत्र भी दिए जाएंगे…

सभी प्रतिभागियों में निर्धारित खेल नियमों का पूरी तरह से पालन सुनिश्चित कराया जा रहा है और सूचना विभाग के मुख्यालय के मुख्य हाल में यह प्रतियोगिता सुबह से जारी है… इसके लिए बाकायदा प्रोफेशनल रेफरी का भी इंतजाम किया गया जो इस खेल प्रतियोगिता पर नजर रखे हुए अपने निर्णय दे रहे हैं….

प्रतियोगिता में प्रतिभाा किए जाने के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर थी…. सूचना विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सूचना विभाग में इस तरह की खेल प्रतिभाओं को आयोजित करते हुए कर्मचारियों के मानसिक तनाव को दूर करने और उन्हें स्वस्थ और सहयोगी माहौल में काम करने की ऊर्जा देना इसके पीछे मकसद है जिसके लिए महानिदेशक बंशीधर तिवारी की ये पहल स्वागतयोग्य फैसला है