Dirty Rave Party: रोमांटिक म्यूजिक , मादकता से मदहोश कर देने वाली नीली लाल रोशनी और थिरकते युवाओं का झुण्ड … आज बात युवाओं में बढ़ते एक ऐसे ही ट्रेंड की करते हैं जिससे सतर्क होने की ज़रूरत हर माता पिता को है। देश में युवाओं के सामने रोज़गार , एजुकेशन , कैरियर जैसी चुनौतियां खड़ी हैं लेकिन इससे आगे बढ़कर अपना फ्यूचर बनाने की बजाय कहीं कहीं इसी खबर सामने आ जाती है जो शर्मसार कर देती है। दिल्ली , देहरादून , यूपी , मुंबई या पिंक सिटी जयपुर हो …. आज युवा मौज मस्ती , सोशल मीडिया और रील्स अपडेट में ज्यादा बिज़ी दिखाई देते हैं। इसी दरम्यान जयपुर के एक होटल में बीते दिनों कई लोग रेव पार्टी का लुत्फ़ उठाते पकड़े गए. होटल से आती तेज आवाज की शिकायत पर पुलिस वहां पहुंची तो नज़ारा रंगीन और लड़के लडकियां मादकता में सराबोर दिखे … इस छापेमारी में पुलिस को अंदर से कई आपत्तिजनक चीजें मिली है जो गंदे रिश्तों की ओर इशारा कर रही थी।
जयपुर में एक होटल के अंदर कई युवक-युवतियां रेव पार्टी एन्जॉय(Prostitution) करते नजर आए. जहां अभी शहर में पहलगाम हमले को लेकर लोग विरोध दर्ज कर रहे थे , इसी बीच इन युवाओं को देश की समस्याओं ने बेफिक्र एन्जॉय करते पाया गया. पुलिस ने सूचना मिलते ही होटल पर छापेमारी की थी. वहां से करीब पचास लोग पकड़े गए जिसमें चालीस युवक और दस युवतियां शामिल हैं. अब पुलिस पूछताछ कर रही है कि आखिर होटल में किस बात की पार्टी आयोजित की गई थी ? ऎसी धरपकड़ सिर्फ एक शहर , राज्य या होटल तक सिमित नहीं है आज सोशल लाइफ की अंधी जुनूनी दौड़ में युवा जोश या नादानी में वो गलतियां कर रहे हैं जिसका खामियाज़ा सिर्फ उन्हें ही नहीं परिजनों को भी भुगतना पड़ता है।
एडिशनल डीसीपी ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि किसी ने पुलिस को सूचित किया कि होटल में कई युवा जमा हुए हैं. इनकी संदिग्ध गतिविधि(Prostitution) की जानकारी पुलिस को मिली थी. इस सूचना पर बगरू थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने होटल में छापा मारा. पुलिस को अंदर से पचास लोग मिले और साथ ही कई आपत्तिजनक चीजें मिली. होटल के अंदर से शराब की कई बोतलें मिली जिसका लाइसेंस होटल के पास नहीं था.दरअसल हमारे देश के उन शहरों में डांस , ड्रिंक और नशे का गंदा खेल ज्यादा तेज़ी से बढ़ा है जो वेस्टर्न कल्चर से ज्यादा तेज़ी से प्रभावित होकर बिंदास लाइफ में युवाओं को दलदल में धकेल रहे हैं। एजुकेशन सिटी जयपुर , दिल्ली , देहरादून हो या कोई और शहर जहाँ युवा स्टूडेंट्स की संख्या ज्यादा है वहाँ ऐसे पब , डिस्को , क्लब और हुक्काबार जैसे सेंटर्स तेज़ी से अपने पांच जमा रहे हैं। जिससे युवाओं को बचने की सख्त ज़रूरत है।