Divorce Case छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने पति को बड़ी राहत देते हुए पत्नी के साथ तलाक को मंजूरी दे दी। फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी खारिज होने के बाद पति ने हाईकोर्ट का रुख किया था। पत्नी उसे बेरोजगार कहकर ताने देती थी और बच्चों समेत उसे छोड़कर चली गई थी।पति ने काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानीं। इस डिवोर्स केस से यह स्पष्ट होता है कि पति को ताने मारना भी क्रूरता की श्रेणी में आता है। शाइनिंग उत्तराखंड न्यूज़ सामाजिक जागरूकता और मानवीय दृष्टिकोण से इस जानकारी को साझा कर रहा है। निजता की वजह से नाम में परिवर्तन किया गया है।
प्रिंसिपल की नौकरी मिलते ही पत्नी की बदल गई चाल Divorce Case
वाकया भिलाई के रहने वाले अमित से जुड़ी है, जिनकी शादी दिसंबर 1996 को हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी। पत्नी के साथ अमित खुशहाल जीवन बिता रहे थे और उनके दो बच्चे हैं, एक बेटा और एक बेटी। हालांकि, शादी के कुछ समय बाद ही दोनों के बीच विवाद बढ़ने लगे। अमित का आरोप है कि पत्नी ने पीएचडी करने के बाद प्रिंसिपल की नौकरी ज्वाइन की और उसके बाद से उसका व्यवहार बदल गया। वह छोटी-छोटी बातों पर झगड़ने लगी थी।
पत्नी ने बेरोजगार कहकर बार-बार दिए ताने
कोरोना काल में अमित की जिंदगी पूरी तरह बदल गई। पेशे से वकील अमित पर दुख का पहाड़ तब टूटा जब कोर्ट बंद होने के कारण उनकी आमदनी रुक गई। इसके बाद पत्नी से विवाद और गहरा गया। वह अक्सर पति को बेरोजगार कहकर ताने देने लगी। 2020 में हुए झगड़े के बाद वह बेटी को लेकर अपनी बहन के पास चली गई। कुछ दिन बाद वह लौटी, लेकिन घर बसाने के लिए नहीं, बल्कि हमेशा के लिए छोड़कर जाने के लिए। 2020 को वह एक पत्र छोड़कर गायब हो गई, जिसमें लिखा था कि वह अपनी मर्जी से पति और बेटे से सारे रिश्ते तोड़ रही है।
फैमिली कोर्ट में लगाई तलाक की अर्जी
अमित ने पत्नी को वापस लाने की बहुत कोशिश की, लेकिन वह न मानी और न ही घर लौटी। इसके बाद उसने फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी लगाई। कोर्ट में अमित ने बताया कि उसने पत्नी को मनाने की पूरी कोशिश की, लेकिन वह नहीं आई। वह अपनी मर्जी से बेटे को उसके पास छोड़ गई और बेटी को साथ ले गई। इतना ही नहीं, घर पर रहने के दौरान वह गाली-गलौज करती थी और बेरोजगार कहकर ताने मारती थी। यह सब उसके साथ मानसिक क्रूरता के समान था। हालांकि तमाम तर्कों के बावजूद दुर्ग फैमिली कोर्ट ने अक्टूबर 2023 में अर्जी खारिज कर दी।
बेरोजगार कहकर ताने मारना माना गया मानसिक क्रूरता
इसके बाद अमित ने हाईकोर्ट में अपील की। पत्नी को कोर्ट में बुलाने के लिए समन जारी किया गया और अखबार में प्रकाशन भी किया गया, लेकिन इसके बावजूद वह कोर्ट में पेश नहीं हुई। हाईकोर्ट ने पति के गवाह के साथ-साथ पत्नी की ओर से छोड़े गए लेटर के आधार पर फैमिली कोर्ट का फैसला खारिज करते हुए तलाक पर मुहर लगा दी। कोर्ट ने कहा कि पत्नी ने बिना किसी वैध कारण के पति को छोड़ा और उसे बेरोजगार कहकर ताने मारे, जो मानसिक क्रूरता साबित होता है। हमारी इस खबर का आशय समाज में रिश्तों के बीच बढ़ती दूरियों को खत्म करना है।