DM Dehradun Raid रात का वक़्त था और सर्दी भी बढ़ रही थी.. लेकिन किसी को यकीन नहीं था कि इस वक्त एक गाड़ी रुकेगी और उसमें से जिले की मुखिया शॉल ओढ़ कर बाहर निकलेंगी और रियलिटी चेक करने के लिए छापेमारी करेंगी। लेकिन देहरादून की जिलाधिकारी सोनिका का अंदाज ही कुछ ऐसा है जो लोगों को तो पसंद आता है लेकिन अफसरों के बीच वह असहज स्थिति पैदा कर देता है , क्योंकि डीएम की इस छापेमारी का उन्हें कहीं से भी अंदाजा या अंदेशा नहीं होता है ..कुछ ऐसा ही हुआ बीती रात विकासनगर में..
DM Dehradun Raidआ धी रात डीएम सोनिका ने यहाँ मारा छापा

- DM Dehradun Raid जिलाधिकारी सोनिका ने आधी रात तहसील विकासनगर क्षेत्र अंतर्गत देर रात्रि को औचक निरीक्षण कर गतिविधियों का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने विकासनगर क्षेत्र में विभिन्न माध्यमों से प्राप्त अवैध खनन की शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए के खनन क्षेत्रों का निरीक्षण किया।

- DM Dehradun Raid निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी विकासनगर को क्षेत्र में अवैध खनन की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही नियम के विपरीत खनन ना हो इसका विशेष ध्यान रखने के साथ ही यदि कहीं अवैध गतिविधियां पाई जाती हैं तो उस पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही रात्रि में नदियों से अवैध खनन न हो इसके लिए निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए।

- DM Dehradun Raid जिलाधिकारी ने इस दौरान लांघा, ढकरानी, ढालीपुर, कुल्हाल आदि जगहों का निरीक्षण किया। साथ ही वाहनों में जा रहे सामग्री का धर्म कांटे का भी औचक निरीक्षण कर जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान किसी भी प्रकार की अनियमितता नहीं पाई गई। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी विकासनगर विनोद कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी संदीप नेगी, कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट, तहसीलदार चमन सिंह, खनन अधिकारी सहित संबंधित कार्मिक उपस्थित रहे।
ट्रेन में जहरीली चाय https://shininguttarakhandnews.com/dangerous-tea-in-train/