DM Dehradun वाह डीएम ! रिश्तों में भर दी मोहब्बत

आशीष तिवारी की रिपोर्ट –

DM Dehradun रिश्तों की डोर कितनी नाजुक होती है ये वही समझ सकता है जिसमें मानवीय भावनाओं को सम्हालने और संवारने की काबिलियत हो। परिवार में बात बात में टकराव और अलगाव आसान हो जाता है लेकिन उन्हीं उलझे रिश्तों को सुलझाना आसान नहीं होता है लेकिन एक बार फिर देहरादून में हमने ऐसा होते देखा जब जिलाधिकारी सविन बंसल के सामने एक बुजुर्ग दम्पति ने अपने बेटे बहु को बेदखली करने की फरियाद लगाई उसके बाद डीएम ने जो किया वो एक दिल छू लेने वाली हकीकत बन गयी।

डीएम बंसल ने आपस में मिलजुलकर रहने की सलाह दी DM Dehradun

DM Dehradun
जिलाधिकारी सविन बंसल ने 2 सुनवाई में ही कैस समझते हुए परिजनों के आपसी विवाद जो परिवार के विखण्डन का कारण बन रहा था को अपनी सूजबूझ से बुजुर्ग दंपत्ति को समझाते हुए  अपने तीन नौनिहालों वाले बेटे बहु को बेदखल न करने का आग्रह किया। दोनों पक्षों को समझाया जिससे परिवार को टूटने से बचाने का प्रयास किया है। जहां जिलाधिकारी सविन बंसल ने परिजनों को एक-दूसरे के कर्तव्य एवं जिम्मेदारियों का स्मरण कराया वहीं परिजनों को आपस में साथ रहने का अनुरोध किया।

जिलाधिकारी ने परिजनों को साथ-साथ रहने का अनुरोध किया था निर्धन बेटा-बहु को बुजुर्गों को साथ रखने तथा बुजुर्ग दम्पति को इस अवस्था में पुत्र एवं उसके परिवार का  साथ नही छोड़ने के प्रेरित किया। बजुर्ग दम्पति ने बेटे-बहुुुुु से नाराज होकर न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट कोर्ट में भरणपोषण अधिनियम में वाद दर्ज कराया था।


22 अगस्त 2025 को खुड़बुड़ा निवासी बुजुर्ग दम्पति जसंवत सिंह व उनकी पत्नी जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में उनसे मिलकर जिल पुत्र तथा पुत्रवधु द्वारा प्रताड़ित करने की शिकायत की तथा पुत्रवधु को बेदखल करने का अनुरोध किया। जिलाधिकारी सविन बसंल ने दोनो पक्षों को सुना तथा परिजनों का आपसी मनमुटाव दूर कराते हुए आपस में मिलजुलकर रहने की सलाह दी है। जिला प्रशासन की इसकी निरंतर माॅनिटिरिंग करेगा तथा दोनो पक्षों को आपस में मिलजुलकर रहने तथा एक- दूसरे के अधिकारों का अतिक्रमण नही करने का आग्रह किया गया। निर्धन पुत्र व पुत्रवधु एवं बुजुर्ग माता-पिता में सुलह से एक परिवार  टूटने से बचने का प्रयास किया।