Dog Lover: पशुओं से प्यार करना बहुत अच्छी बात है , जानवरों से हमदर्दी रखना भी मानवीय संवेदना है लेकिन क्या उसके लिए इंसान का इंसान से हिंसक हो जाना जायज़ है ? आपका जवाब होगा बिलकुल भी नहीं लेकिन एक महिला अपने पालतू कुत्ते की मौत से इस कदर टूट गई कि उसने वेटनरी डॉक्टर पर ही अटैक कर दिया. इस घटना से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लेकर ऑनलाइन नई बहस छिड़ गई है. कुछ लोग महिला के सपोर्ट में नजर आए, तो अधिकांश लोगों ने डॉक्टर के साथ दुर्व्यवहार करने के लिए उसकी जमकर आलोचना की.वायरल हो रहे सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि जैसे ही डॉक्टर महिला से कहते हैं कि उनका पालतू कुत्ता अब नहीं रहा, यह सुनकर वह अपना आपा को बैठती है और फिर महिला डॉक्टर को बाल खींचकर पीटना शुरू कर देती है.
आपा खो दिया, और वेटनरी डॉक्टर से ही उलझ गई
वायरल सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, 17 अप्रैल को यह घटना तब हुई जब महिला(Dog Lover) अपने बीमार पग को लेकर वेटनरी डॉक्टर के क्लीनिक पहुंची, जहां इलाज के दौरान पालतू कुत्ते ने दम तोड़ दिया. यह देखकर महिला ने अपना आपा खो दिया, और वेटनरी डॉक्टर से ही उलझ गई. हालांकि, यह वीडियो कहां का है इसकी कोई जानकारी नहीं है.वायरल फुटेज में आप देख सकते हैं कि पालतू कुत्ते को ऑक्सीजन मास्क पहनाकर बेड पर लेटाया गया है.
https://twitter.com/i/status/1913910455950619014
एक महिला डॉक्टर उसकी देखभाल कर रही है, जबकि दो और डॉक्टर भी वहां मौजूद हैं. लेकिन जैसे ही डॉगी की मालकिन को पता चलता है कि उसके डॉगी की मौत हो गई है, वह गुस्से में आकर महिला डॉक्टर के बाल खींचकर उसकी पिटाई करने लगती है.
वीडियो को एक्स पर @Deadlykalesh हैंडल ने किया शेयर
जिस पर नेटिजन्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. कुछ ने महिला (Dog Lover)के प्रति सहानुभूति दिखाई, तो कई यूजर्स उसे अरेस्ट कर जेल भेजने की मांग कर रहे हैं.एक यूजर ने कमेंट किया, महिला का बिहेवियर सही नहीं था. उसे अरेस्ट कर लेना चाहिए. दूसरे यूजर ने कहा, मुझे पता है कि महिला क्या फील कर रही होगी, पर हिंसा इसका समाधान नहीं है. एक अन्य यूजर ने लिखा, सीधे जेल भेजो.दिसंबर 2022 में भी ऐसी ही घटना हुई थी, जब पुणे की एक महिला ने इलाज के दौरान अपनी बिल्ली की मौत के बाद वेटनरी डॉक्टर पर बेरहमी से हमला किया था. रिपोर्ट्स के अनुसार, डॉक्टर को गंभीर चोटें आईं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.