देहरादून से अनीता आशीष तिवारी की रिपोर्ट –
बैग के अन्दर रखी लाखों रू0 की ज्वैलरी को सकुशल किया बैग स्वामी के सुपुर्द
खोई हुई ज्वैलरी व अन्य सामान के सकुशल वापस मिलने पर महिला बोली थँक्यू
Doon Police देहरादून पुलिस अपने कप्तान अजय सिंह की कसौटी पर सौ फीसद खरी और मुस्तैद नज़र आ रही है। इसका ताज़ा उदाहरण मिला है मायूस और परेशान मुन्नी श्रीवास्तव की मुस्कुराती तस्वीर देखकर , जिन्होंने गुमानी वाला द्वारा थाना रायवाला पर सूचना दी गई कि हरिद्वार से आते समय उनका एक काला व पीले रंग का बैग ऑटो से रास्ते में कहीं गिर गया है, जिसमे उनकी ज्वैलरी व अन्य सामान था। सूचना पर तत्काल थाना रायवाला से चीता पुलिस कर्मचारी गणों द्वारा बैग की तलाश करते हुए सीसीटीवी फुटेजों की सहायता से उक्त खोये हुए बैग को रायवाला थाना क्षेत्र से खोज लिया।
ज्वैलरी के खोये बैग को खोज कर दून पुलिस ने लौटाई खुशियां Doon Police
आपको बता दें उत्तराखंड पुलिस को मित्र पुलिस भी माना जाता है तभी पुलिसकर्मियों ने तेज़ी से सफलता हासिल करते हुए बैग स्वामी के लगभग डेढ़ लाख ₹ की ज्वेलरी व पर्स को बैग की स्वामिनी के सुपुर्द किया गया। महिला द्वारा बताया गया कि वे अपनी खोई हुई ज्वैलरी को वापस पाने की आस खो चुकी थी, किन्तु दून पुलिस की तत्परता एवं कुशल कार्यशैली से उनकी खोई हुई ज्वैलरी उन्हें वापस प्राप्त हो सकी। बैग वापस मिलने पर उक्त महिला द्वारा दून पुलिस को धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया गया।
केदार धाम की परंपरा के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं – यशपाल आर्य https://shininguttarakhandnews.com/kedarnath-news/