Doon Police लड़के लड़कियों का पुलिस ने कराया “यूरिन टेस्ट ” !

आशीष तिवारी की रिपोर्ट –


Doon Police देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह जिले में नशे के खिलाफ लगातार सख्त एक्शन लेते दिखाई देते हैं। यही वजह है कि जिले के थानेदार और पुलिसकर्मियों को भी ड्रग्स की रोकथाम और धरपकड़ के लिए जमकर भागदौड़ लगानी पड़ रही है। नशाखोरों और ड्रग माफियाओं तोड़ने के लिए धामी सरकार की सख्ती का ही असर है कि बीते कुछ समय में बड़ी कार्यवाहियों में सफलता मिली है।

17 छात्र- छात्राओं का ड्रग्स किट से रेन्डमली किया यूरिन टेस्ट Doon Police


इसी कड़ी में आजकल दून पुलिस ने स्टूडेंट्स को जागरूक करने का अभियान तेज़ किया है जिसमें एसएसपी अजय सिंह ने सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में मौजूद हास्टल/पीजी एवं छात्र/छात्राओं के आवागमन वाले स्थानों पर स्थित दुकानों पर नशे की सामग्री बेचे जाने के विरूद्ध लगातार चैकिंग अभियान चलाये जाने के निर्देश दिए है। अभियान के अंतर्गत क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस, प्रशासन तथा डाक्टरों की संयुक्त टीम ने बिधौली स्थित एक निजी शिक्षण संस्थान में अचानक छापेमारी की।

ड्रग्स फ्री कैम्पस अभियान के तहत दून पुलिस की कार्यवाही

इसी अभियान के दौरान बिधौली स्थित इस निजी शिक्षण सस्थांन में पढने वाले सभी छात्र छात्राओं से पूर्व में ही एडमिशन के दौरान उनका ड्रग्स टेस्ट कराये जाने के लिए कन्सर्ट फार्म/शपथ पत्र भराये गये थे। जिसके बाद पुलिस, प्रशासन तथा डाक्टरों की सयुक्त टीम ने बिधौली स्थित एक शिक्षण संस्थान में जांच शुरू की और संस्थान में पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं में से 17 छात्र-छात्राओं का ड्रग्स किट से रेन्डमली यूरिन टेस्ट किया गया।

एसएसपी अजय सिंह की ड्रग्स के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक

टेस्ट के उपरान्त सभी छात्र-छात्राओं की रिपोर्ट निगेटिव आई। दून पुलिस द्वारा नशे मे लिप्त छात्र-छात्राओं को स्पष्ट संदेश कि या तो नशे का परित्याग करें अन्यथा कडी कार्यवाही हेतु तैयार रहें। अभियान के दौरान शिक्षण संस्थान में मौजूद अन्य छात्र-छात्राओं को भी नशे से दूर रहने तथा नशे के दुष्परिणामों की जानकारी दी गयी।


पुलिस, प्रशासन व डाक्टरों की सयुक्त टीम ने किया निरीक्षण
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशों के अनुपालन में अन्य शिक्षण संस्थानो में भी औचक निरीक्षण की कार्यवाही जल्द अमल में लाई जायेगी। अभियान के दौरान उपजिलाधिकारी विकासनगर, क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर, तहसीलदार विकासनगर, एडीशन सीएमओ, थानाध्यक्ष प्रेमनगर, चिकित्सक तथा लैब टैक्नीशियन आदि मौजूद रहे।


सभी छात्र छात्रों से भराये गये थे कान्सर्ट फार्म/शपथ पत्र
नशा छोडें अन्यथा रहें कडी कार्यवाही हेतु तैयार – दून पुलिस
अन्य शिक्षण संस्थानों में भी होगी औचक निरीक्षण की कार्यवाही