देहरादून से अनीता तिवारी की रिपोर्ट –
Dr Dhan Singh Rawat प्रदेश में आयुष्मान सेवा पखवाड़ा की शुरुआत की जानकारी चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने दी है उन्होंने बताया कि प्रदेश भर में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर नि:शुल्क जांच की जाएगी। स्वास्थ्य मंत्रीके मुताबिक आयुष्मान सेवा पखवाड़ा प्रदेश भर में 17 सितंबर 2023 से 2 अक्टूबर तक संचालित किया जाएगा। इस दौरान में प्रदेश के चिकित्सा इकाइयों में गैर संचारी रोग जैसे हाइपरटेंशन, डायबिटीज, स्तन कैंसर, सर्वाइकल कैंसर, टी.बी. की निशुल्क जांच., आदि की जाएगी
आयुष्मान सेवा पखवाड़ा में मिलगा स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ Dr Dhan Singh Rawat

इसके साथ ही परिवार के पात्र सदस्य आयुष्मान कार्ड एवं आभा आईडी भी बनायी जा रही है। पखवाड़े के दौरान प्रत्येक विधानसभा में 10 रक्तदान शिवरों का आयोजन भी किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग का प्रयास है कि 18 वर्ष की आयु से अधिक व्यक्ति स्वयं को ई रक्तकोष में पंजीकृत कर 2लाख लोगों के पंजीकरण के टारगेट को सफल बनाये।अंगदान जैसे पुण्य कार्य को बढ़ावा देने एवं जरूरतमंदों की मदद हेतु डोनेटर्स ऑर्गन डोनेशन पंजीकरण में पंजीकृत किये जाने के कार्य को भी किया जाएगा। 17 सितम्बर से उत्तराखंड में शुरू इस पखवाड़े में प्रथम दिवस पर 107 शिवरों का आयोजन किया जा चुका है जिसके अंतर्गत 4739 डोनर पंजीकृत हो गए हैं।जिसमे से लगभग पहले ही दिन कुल 1767 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया है।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत द्वारा बताया कि आयुष्मान सेवा पखवाडे के प्रथम दिन 5 हजार से अधिक नंबर दिये गये है व 11 हजार से अधिक लोगों की हाइपरटेंशन की जांच, 10 हजार लोगों की डायबीटीज की जांच, 9 हजार लोगों की टी.बी. व 1 हजार से अधिक लोगों को इ-संजीवनी के माध्यम से टेलीकंसल्टेशन की सुविधा दी जा चुकी है। डॉ धन सिंह रावत द्वारा बताया गया कि सरकार का प्रयास है कि प्रदेश के जनमानस को सभी स्वास्थ्य सुविधा उन्हीं के गृह जनपद में दी जाए। इसके लिए सभी चिकित्सा इकाइयों को सुदृढ़ कर उच्च सुविधा व चिकित्सकों की तैनाती की जा चुकी है।
एसजीआरआर विश्विद्यालय में सांख्यकीय विश्लेषण पर हुई राष्ट्रीय संगोष्ठीhttps://shininguttarakhandnews.com/sgrr-university-news/