DSP Threat Video उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ की ओर से पुलिस विभाग के अफसरों को प्रदेश की जनता के साथ सुनवाई के दौरान अच्छा व्यवहार रखने के निर्देश जारी किए गए थे। बावजूद इसके पुलिस महकमे की गंभीरता कितनी है वो इस वायरल वीडियो को देख सुनकर समझा जा सकता है। शाइनिंग उत्तराखंड न्यूज़ इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है लेकिन but जो खबर मीडिया में तैर रही है उसके आधार पर हम आपको वो क्लिप दिखा रहे हैं।
दुर्गा मूर्ति की स्थापना से शुरू हुआ था पूरा मामला DSP Threat Video

उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ की ओर से पुलिस विभाग के अफसरों को प्रदेश की जनता के साथ सुनवाई के दौरान अच्छा व्यवहार रखने के निर्देश जारी किए गए थे। बावजूद इसके सिद्धार्थनगर में DSP का ग्रामीणों को धमकाने से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है। इस वायरल वीडियो में ग्रामीणों को वे कोई आम धमकी नहीं बल्कि खोद कर जमीन में गाढ़ देने की धमकी दे रहे हैं, कहा जा रहा है कि DSP का ये वीडियो अब सोशल मीडियो पर लोग शेयर करते हुए DSP पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
वायरल वीडियो पर DSP की पढ़िए सफाई
सोशल मीडिया पर DSP का ये वीडियो वायरल होते ही महकमे में हड़कंप मच गया, जिसके लेकर अब DSP से मामले में सफाई देते हुए कहा कि ” विवादित जमीन पर पहले प्रतिमा स्थापित की जाती थी। जिसे लेकर एक महिला ने इस बार शिकायत की है और एसडीएम ने जमीन आवंटित कर दी है। इसके बावजूद भी गांव के कुछ लोग उसी स्थान पर प्रतिमा स्थापित करना चाहते थे। शिकायत के बाद ऐसे लोगों को डांटा-समझाया गया कि गलत करोगे तो जमीन में धंस जाओगे”। उन्होंने कहा, “माता की पूजा सुख-शांति के लिए की जाती है। पूजा के कारण अशांति नहीं होनी चाहिए।”
औरतों का दिमाग कंट्रोल करती है चूड़ियां !https://shininguttarakhandnews.com/benefits-of-bengles/