स्पेशल रिपोर्ट – अनीता तिवारी , उत्तराखंड
Durga Puja 2022 इन दिनों देश में दुर्गा पूजा की धूम है। सिर्फ पश्चिम बंगाल ही नहीं दिल्ली मुंबई यूपी बिहार उत्तराखंड हर जगह दुर्गा प्रतिमाओं से श्रद्धालुओं की आस्था जुड़ी हुई है। दुर्गा पूजा की धूम देखने बड़ी संख्या में लोग जुटते हैं , आज हम आपको सांस्कृतिक नगरी प्रयागराज की उस दुर्गा पंडाल की तस्वीर दिखा रहे हैं जो इन दिनों बेहद चर्चा में है । जहां एक स्मार्ट विलेज की परिकल्पना को साकार करते हुए अनोखा दुर्गा पंडाल सजाया गया है । इस बारे में प्रयागराज के वरिष्ठ उद्यमी और समाज सेवक मोहम्मद अकरम ने जानकारी देते हुए पंडाल की कुछ रोचक तस्वीरें भी भेजी है
Durga Puja 2022 देखिये अनोखा दुर्गा पंडाल

- Durga Puja 2022 जीटीबी नगर करेली दुर्गा पूजा पार्क में पूजा पंडाल में लोक संस्कृति की झलक दिख रही है आजकल युवा पीढ़ी लोक संस्कृति से दूर हो रही है इसीलिए पंडाल में ग्रामीण परिवेश को कलात्मक रूप दिखाया गया है। पंडाल के सजावट में चिकनी मिट्टी दोमट पुआल सुतली घास फूस पत्ती बांस बल्ली का प्रयोग किया गया है। पंडाल में बैलगाड़ी कुआं मिट्टी का चूल्हा छप्पर जोड़ा खटिया आदि से सजाया गया है चार लाख की लागत से बनी दुर्गा मां की 8 फीट ऊंची , प्रतिमा स्थापित की गई है लाइट की शानदार सजावट आप को आश्चर्यचकित कर देगी।
- Durga Puja 2022 पार्क के अंदर लगे फूल पौधे और पेड़ पंडाल को सुंदर बना दिया है श्रद्धालुओं को इस पंडाल पर आने पर ऐसा लगेगा जैसे हम किसी मॉडल गांव में आ गए हैं।
- Durga Puja 2022 इस पंडाल की खासियत यह है कि यह मुस्लिम इलाके के सबसे घनी आबादी में तैयार किया गया है। और जिसमें हिंदू मुस्लिम एकता की बेहतरीन मिसाल भी नजर आती है । पंडाल के बारे में जानकारी देते हुए समाजसेवी और उद्योगपति मोहम्मद अकरम ने बताया कि समाज में हिंदू मुस्लिम एकता की जड़ों को और मजबूत करने के लिए इस तरह के प्रयास किए जाते हैं , ताकि हम अपने त्योहारों में भी प्रेम स्नेह और भाईचारे को जाहिर कर सकें। इसी कड़ी में स्मार्ट सिटी की तर्ज पर स्मार्ट विलेज का यह स्वरूप उतारा गया है ताकि लोगों को स्मार्ट लाइफस्टाइल से रूबरू कराया जा सके।
खबर में पढ़ें – रामपुर तिराहा कांड एक काला सच – https://shininguttarakhandnews.com/rampur-tiraha-kand-kya-tha/
