Election 2024 जैसे जैसे वोटिंग का वक़्त करीब आ रहा है नेताओं का ज़ुबानी हमला भी तेज़ हो रहा है। ताज़ा बयान भाजपा के तेज़तर्रार लीडर हेमंत बिस्वा शर्मा का है जिसमें उन्होंने कांग्रेस नेताओं पर बड़ा हमला किया है। असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस के गाँधी परिवार का मजाक उड़ाते हुए ने पत्रकारों से कहा असम के लोग गांधी परिवार के अमूल बेबी को देखने से बेहतर होगा कि वह जंगल में घूमें और विभिन्न जानवरों को देखने का आनंद लें।
किसने कहा कांग्रेसियों को मत देखिये Election 2024
मालूम हो कि प्रियंका गांधी ने असम के जोरहाट में कांग्रेस उम्मीदवार गौरव गोगोई के समर्थन में रोड शो किया था जिसको लेकर मुख्यमंत्री हिमंत ने ये बात कही।असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा ने प्रियंका गांधी और राहुल गांधी पर तंज कस्ते हुए उनकी तुलना ‘अमूल बेबी’ से कर डाली । हिमंत ने कहा कि असम के लोग दोनों गांधी भाई-बहनों के चुनाव प्रचार कार्यक्रमों में भाग लेने के बजाय विभिन्न जानवरों को देखना पसंद करेंगे।मालुम हो कि प्रियंका गांधी ने असम के जोरहाट में कांग्रेस उम्मीदवार गौरव गोगोई के समर्थन में रोड शो किया था जिस पर मुख्यमंत्री हिमंत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि “असम के लोग गांधी परिवार के ‘अमूल बेबी’ को देखने क्यों आएंगे? बेहतर होगा कि वह जंगल में घूमें और वहां विभिन्न जानवरों को देखने का आनंद लें।

मालुम हो कि2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस और ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) दोनों ने तीन-तीन सीटों पर बाजी मारी थी जबकि 2014 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने असम की 14 में से 7 सीटें हासिल कीं थीं और 2019 के चुनावों के दौरान, भाजपा ने अपनी सीटों की संख्या बढ़ाकर 9 कर ली, जबकि कांग्रेस ने अपनी तीन सीटें बरकरार रखीं और एआईयूडीएफ ने भी एक सीट जीती।