Elvish Yadav Rave Party रेव पार्टी में अब तक आपने ड्रग्स के इस्तेमाल के बारे में सुना होगा. लेकिन नोएडा की एक रेव पार्टी में नशे के लिए सांपों के जहर का इस्तेमाल किया जा रहा था. जांच आगे बढ़ी तो जिस शख्स का नाम सामने आया वो कोई और नहीं बल्कि बिग बॉस का विजेता एल्विश यादव निकला. एल्विश के अलावा जिन 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछमें इन लोगों ने एल्विश यादव के गैंग से जुड़े होने की बात कही. पुलिस को तलाशी के दौरान 20 मिलीलीटर स्नेक वेनम, एक अजगर, दो दुमही, पांच कोबरा, एक घोड़ा पछाड़ सांप बरामद हुआ.
“नशे के लिए उपयोग होता था सांप का जहर”Elvish Yadav Rave Party

मशहूर Youtuber और Bigg Boss OTT 2 के विनर एल्विश यादव से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। जहरीले साँपों की तस्करी का आरोप में एल्विश यादव समेत 6 लोगों के खिलाफ नोएडा सेक्टर 49 पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज़ की गई है। दरअसल पुलिस ने छापेमारी कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। छापेमारी में 9 साँपों को भी बचाया गया है। आरोप है कि रेव पार्टी में जहरीले साँपों की सप्लाई करने के लिए वे मोटी रकम वसूलते थे।
पुलिस की माने तो एल्विश यादव नोएडा में रेव पार्टी करता था। पार्टी में प्रतिबंधित साँपों का जहर सप्लाई किया जाता था साथ ही विदेशी लड़कियों को भी बुलाया जाता था। पुलिस ने स्टिंग कर गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से 9 साँपों को भी बरामद किया गया है। जिनमें 5 कोबरा, एक अजगर, दो दुमुही सांप और एक रेट स्नेक (घोड़ा पछाड़) हैं। इन सापों और जहर का इस्तेमाल पार्टी में नशे के लिए किया जाता था। एल्विश यादव समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की विभिन्न धाराओं और आईपीसी की धारा 120-बी के तहत केस दर्ज किया गया है।
एल्विश यादव किसी पहचान के मोहताज नहीं है.अभी तक दुनिया उन्हें बिग बॉस विजेता के तौर पर जान रही थी. लेकिन अब उनकी पहचान रेव पार्टी ऑर्गेनाइजर, नशे का सौदागर, सांपों के जहर के सप्लायर तौर पर वायरल हो रही है. अभी यह साफ नहीं है कि रेव पार्टी में किस सांप के जहर का इस्तेमाल किया जा रहा था. इन सबके बीच नोएडा पुलिस ने एक एल्विश खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. अब तक पांच लोगों की गिरफ्तारी नोएडा पुलिस ने की है. इस मामले के सामने आने के बाद बीजेपी सांसद मेनका गांधी ने उन्हें किंगपिन तक बता डाला और सजा की मांग की.
यह बात अलग है कि एल्विश यादव की सफाई भी आई है. अपनी सफाई में दूसरे किसी आरोपी की तरह उन्होंने कहा कि वो बेकसूर हैं और उन्हें फंसाने की कोशिश की जा रही है.रेव पार्टी में वैसे तो आपने ड्रग्स के इस्तेमाल के बारे में सुने ही होंगे.लेकिन नोएडा पुलिस ने जिस जगह पर छापेमारी की थी वहां से 9 सांप और 20 मिली लीटर जहर की बरामदगी की गई है. इन सबके बीच बताएंगे कि वो कौन से सांप हैं जो सबसे अधिक जहरीले होते हैं.
मेनका गांधी के एनजीओ ने की शिकायत
सांसद मेनका गांधी (Maneka Gandhi) की संस्था पीपल फॉर एनिमल (People for Animals) की ओर से एफआईआर दर्ज करवाई गई है. उनकी ओर से बताया गया है कि, एल्विश यादव नोएडा-एनसीआर के फार्म हाउसों में अन्य यूट्यूबर सदस्यों के साथ मिलकर स्नेक वेनम व जिंदा सांपों के साथ वीडियो शूट कराते हैं. वहीं, विदेशी युवतियों को नशीले पदार्थों का सेवन कराया जाता है.
उत्तराखंड में यहां छिपा है राक्षस ! https://shininguttarakhandnews.com/shankh-in-badrinath/