Emotional Letter PM Modi प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखी एक बच्ची की चिट्ठी सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जा रही है. इस चिट्ठी में बच्ची महंगाई को लेकर अपना दुख दर्द बांटती नजर आ रही है. यह बच्ची कन्नौज के छिबरामऊ जिले की रहने वाली है. इसकी उम्र 6 साल बताई जा रही है और यह पहली कक्षा में पढ़ती है. कृति दुबे नाम की इस बच्ची ने पीएम को चिट्ठी लिख अपनी बेसिक समस्याएं बताईं और अपने कुछ साथियों की शिकायत भी की…
Emotional Letter PM Modi बच्ची की चिट्ठी सोशल मीडिया पर खूब शेयर

- Emotional Letter PM Modi बच्ची ने चिट्ठी में लिखा, मेरा नाम कृति दुबे है. ऐसे कक्षा एक में पढ़ती हूं. मोदी जी आपने बहुत महंगाई कर दी है. यहां तक कि पेंसिल-रबड़ भी महंगी कर दी है और मैगी के भी दाम बढ़ा दिए हैं. मेरी मां पेंसिल मांगने पर मारती है. बच्चे मेरी पेंसिल चुरा लेते हैं. बच्ची की बात सुनकर भले ही हंसी आए लेकिन उसने बहुत ही इमानदारी से अपनी बात रखी है…

- Emotional Letter PM Modi यह चिट्ठी पीएम मोदी के पते पर भेजी गई थी. बच्ची के पिता जो कि पेशे से वकील हैं उन्होंने खुद यह बात बताई. उन्होंने कहा, यह मेरी बेटी के मन की बात है. हाल में जब उसने पेंसिल खो दी थी तो उसकी मां ने उसकी बहुत डांट लगाई थी…
खबर में पढ़ें – मुख्यमंत्री को झटका https://shininguttarakhandnews.com/cm-with-ias-yogi-avnish/