Emotional Video इसमें कोई दो राय नहीं है कि हमारे और आपके लिए भाई-बहन का रिश्ता दुनिया के सभी रिश्तों में सबसे खास होता है. इस रिश्ते में प्यार भी होता है और तकरार भी. कभी छोटी-छोटी बात पर भाई-बहन एक दूसरे से लड़ पड़ते हैं तो कभी बेवजह एक दूसरे पर प्यार लुटाने लगते हैं. लेकिन जब वो बड़े हो जाते हैं और बहन की शादी हो जाती है तो फिर उसके घर से जाने पर सबसे ज्यादा दुखी भाई ही होता है. ऐसा ही एक भावुक कर देने वाला वीडियो यहाँ मौजूद है जिसको देख कर आप भी अपनी बहन को याद कर इमोशनल हो जाएंगे.
भारत में अनूठा है भाई बहन का प्यार Emotional Video

दरअसल, इस वीडियो में एक भाई अपने जीजा के पैरों पर गिरता नजर आता है और हाथ जोड़कर उनसे गुहार लगाता है कि उसकी बहन को खुश रखिएगा. इस दौरान वह खूब रोता भी नजर आता है. वहीं पास में खड़ी महिलाएं और लड़कियां उसे चुप कराने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन उसके आंसू थमने का नाम ही नहीं ले रहे थे. वीडियो में आप देख सकते हैं कि भाई कैसे रोते हुए बहन के सामने ही जीजा के पैरों पर गिर पड़ा. इस दौरान उसके जीजा भी उसे चुप कराने की कोशिश करते दिखे. वहीं, जीजा के बगल में बैठी बहन भी बेतहाशा रोती नजर आई और उस समय तो उसके आंसू और तेज हो गए जब भाई उसके पैरों पर गिर पड़ा और रोने लगा.देखिये वीडियो –
आपको भी याद आ जाएगी अपनी बहन
भारतीय समाज में भाई बहन के अनूठे प्यार को दिखाता ये भावुक वीडियो साभार @Gulzar_sahab नाम की आईडी से लिया गया है जिसके कैप्शन में लिखा है, ‘भाई बहन आपस में कितना भी झगड़ लें, पर बहन की शादी के वक्त भाई ही सबसे ज्यादा रोता होता है’. महज 40 सेकंड के इस वीडियो को अब तक हज़ारों बार देखा जा चुका है, जबकि सैकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. वीडियो देखने के बाद कोई कह रहा है कि ‘ये निस्वार्थ प्रेम है’, तो कोई कह रहा है कि ‘ये नेचुरल है, हर भाई-बहन के साथ ऐसा होता है’.आप भी ये वीडियो देख कर भावुक ज़रुर हो जायेंगे
‘पीली साड़ी वाली मैडम’ तो याद होंगी आपको दिल जीत रहा दिलकश वीडियो https://shininguttarakhandnews.com/viral-election-officer/