Facebook Messenger अगर आप भी Meta कंपनी के Messenger App का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए एक जरूरी खबर है. कंपनी ने हाल ही में घोषणा की है कि Messenger ऐप जल्द ही बंद होने वाला है. यूजर्स को इसके लिए नोटिफिकेशन भी भेजा जा रहा है ताकि उन्हें समय रहते जानकारी मिल सके. कंपनी का कहना है कि 60 दिनों के भीतर ऐप पूरी तरह से बंद हो जाएगा. इसका मतलब यह है कि आप अब मोबाइल या डेस्कटॉप पर इस ऐप का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है, क्योंकि आप फेसबुक की वेबसाइट या messenger.com के जरिए अपने मैसेंजर चैट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं.
इस दिन से बंद हो रहा है ऐप Facebook Messenger

Meta ने हाल ही में बताया कि 15 दिसंबर से विंडोज और मैक के लिए Messenger Desktop App बंद कर दिया जाएगा. 15 दिसंबर के बाद आप इस ऐप में लॉगिन नहीं कर पाएंगे. जब भी आप ऐप खोलने की कोशिश करेंगे, यह आपको फेसबुक वेबसाइट पर रीडायरेक्ट कर देगा. इसलिए 15 दिसंबर के बाद यह बेहतर होगा कि आप ऐप को अपने डिवाइस से अनइंस्टॉल कर दें. Meta की इस योजना के बारे में सबसे पहले Appleinsider ने जानकारी दी थी.
पुराने चैट्स का क्या होगा?
ऐप बंद होने के बाद सबसे ज्यादा सवाल यह उठता है कि हमारी चैट्स का क्या होगा. Meta का कहना है कि आपकी चैट हिस्ट्री सुरक्षित रहेगी, लेकिन इसके लिए यह जरूरी है कि आपने सिक्योर स्टोरेज ऑप्शन ऑन किया हो. यह फीचर आपके एन्क्रिप्टेड चैट्स को सभी डिवाइस में सेव और सिंक करने की सुविधा देता है. अगर यह फीचर ऑन है, तो आप अपनी पुरानी चैट्स तक आसानी से पहुंच सकते हैं.

इस तरह से एक्टिव करें सिक्योर स्टोरेज
सिक्योर स्टोरेज ऑप्शन ऑन है या नहीं, यह जांचने के लिए आप ऐप की सेटिंग में जाएं. वहां ‘Privacy & Safety’ के सेक्शन में जाकर ‘End-to-End Encrypted Chat’ चुनें. इसके बाद ‘Message Storage’ पर टैप करें और देखें कि सिक्योर स्टोरेज एक्टिव है या नहीं. अगर यह ऑप्शन ऑन है, तो आपकी सभी चैट्स सुरक्षित रहेंगी. इसलिए ऐप बंद होने से पहले यह सुनिश्चित करना बहुत जरूरी है. इस तरह आप बिना किसी परेशानी के मैसेंजर का इस्तेमाल जारी रख सकते हैं.

