Fake Degree Gang Busted न पढ़ाई की जरूरत, न किसी एग्जाम की. बस नाम बताओ और मनचाहे कोर्स और यूनिवर्सिटी की डिग्री ले जाओ. 10 हजार दोगे तो मार्कशीट मिल जाएगी, 20 हजार में डिग्री. 6 लोगों ने मिलकर पढ़ाई के शॉर्टकट का ये काला धंधा चला रखा था. अब ये सभी दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आ गए हैं. दिल्ली के किलोकरी गांव में पुलिस ने नकली मार्कशीट और डिग्री रैकेट का भंडाफोड़ किया है. नकली शिक्षा केंद्र चलाने के आरोप में छह लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनमें 4 लड़कियां और 2 लड़के हैं. इन सभी की उम्र 22 साल से लेकर 27 साल के बीच है.
Fake Degree Gang Busted कैसे पकड़े गए अपराधी ?

- Fake Degree Gang Busted साइबर पुलिस स्टेशन को एक नकली शिक्षा केंद्र के बारे में गुप्त सूचना मिली. ये केंद्र किलोकरी गांव, सनलाइट कॉलोनी में माउंटेन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी के नाम से चल रहा था. पुलिस की टीम ने उस जगह पर छापेमारी की योजना बनाई. दोपहर करीब साढ़े तीन बजे टीम मौके पर पहुंची और चार लड़कियों को फोन पर बातचीत में व्यस्त पाया. टीम ने सभी को पकड़ लिया.

- Fake Degree Gang Busted पूछताछ करने पर पता चला कि ये लोग प्रमाणित विश्वविद्यालयों से बीबीए/ बीसीए/ एमसीए कई कोर्सेस की बैक डेटेड मार्कशीट, डिग्री और सर्टिफिकेट बनाने का काम करते हैं. पुलिस ने उनके कब्जे से बड़ी संख्या में मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं. इसके अलावा एक लैपटॉप, नकली मार्कशीट बनाने में इस्तेमाल होने वाली सील और प्रिंटर, डिग्री और प्रमाण पत्र, बैक डेटेड डिग्रियां, मार्कशीट जब्त किए गए हैं.

- Fake Degree Gang Busted साइबर पुलिस स्टेशन, साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के स्टाफ ने एक फर्जी शिक्षा केंद्र का भंडाफोड़ कर 6 आरोपियों- रेखा (22 साल), दीपिका (22 साल), पूनम (26 साल), अमिता (22 साल), रेहान (25 साल) और कैफ (27 साल) को गिरफ्तार किया है.इनके पास से रिकॉर्ड रजिस्टर के साथ माउंटेन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी के नाम पर पेमेंट स्लिप भी बरामद की गई है. संस्थान का मालिक रेहान और कैफ है. इन दोनों को पुलिस ने इनके घर से पकड़ा. फर्जी मार्कशीट/ डिग्री खरीदने वाले उम्मीदवार और डिग्री बेचने वाले आरोपियों के बीच हुई कथित लेनदेन का डाटा निकालने के लिए मामले की आगे की जांच जारी है…
महिलाओं से 15 सेकेंड गले लगने के हैं कई फायदे , ऊर्जा भी उमंग भी – https://shininguttarakhandnews.com/hugging-reduces-stress/
Сервисный центр предлагает сервис ремонта объективов leica качественный ремонт объективов leica