लोगों ने क्या दिया जवाब ? First Sunrises In India

हम आपके लिए लाते हैं देश-दुनिया से जुड़ी ऐसी रोचक जानकारियां जो शायद ही किसी को पता होंगी. आज हम बात कर रहे हैं भारत के उस गांव के बारे में, जहां सबसे पहले सूर्योदय होता है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कुछ वक्त पहले किसी ने ये सवाल किया- “भारत में सबसे पहले सूरज कहां निकलता है?” चलिए देखते हैं सबसे पहले कि लोगों ने इसका क्या उत्तर दिया.
एक यूजर ने कहा- “1999 में अरुणाचल प्रदेश स्थित डोंग नामक जगह की खोज की गई, तो पता चला कि देश में सबसे पहले सूर्योदय यहीं होता है.” रजनी कांत नाम के यूजर ने कहा- “अरुणाचल प्रदेश में निकलता है अरुण मतलब सूरज.” एक यूजर ने कहा- “अरुणाचल प्रदेश, और इसी लिए इसे अरुणाचल यानी सूर्य का आंचल माना जाता है.”
गांव में 4 बजे हो जाता है सूर्यास्त
अब ये तो लोगों को जवाब हो गए जो सही भी हैं. भारत में सबसे पहले सूर्योदय अरुणाचल प्रदेश में होता है. पर हमारा सवाल है कि वो कौन सा गांव है, जहां सबसे पहले सूर्य उदय होते दिखाई देता है. चलिए आपको इसका जवाब बताते हैं. अरुणाचल प्रदेश में डोंग घाटी है, यहां एक गांव है, जिसका नाम है डोंग. इस डोंग गांव में ही सबसे पहले सूर्योदय होता दिखाई देता है. आपको जानकर हैरानी होगी कि सुबह 4 बजे के करीब यहां सूर्योदय हो जाता है और शाम के 4 बजे तक सूर्यास्त होने लगता है. ये गांव धरती से करीब 1240 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है.
अम्बानी के रहस्य पढ़ाएगी इलाहाबाद युनिवर्सिटी ! https://shininguttarakhandnews.com/allahabad-university/