Forest Fire Death उत्तराखंड के अल्मोड़ा से बहुत बड़े हादसे की खबर से सरकारी महकमा और वन विभाग का प्रशासन दोनों सन्न रह गए हैं। जंगल की आग से हलकान देवभूमि को अब तक का सबसे दर्दनाक नुक्सान आज हुआ जब चार कर्मचारियों की इस आग ने अपनी चपेट में लेकर झुलसा दिया जिससे उनकी मौत हो गयी।ये दर्दनाक हादसा अल्मोड़ा जिले के बिनसर वन्य अभ्यारण क्षेत्र का बताया जा रहा है. वन विभाग के कुछ कर्मचारी अपनी गाड़ी से जंगल की आग बुझाने जा रहे थे, तभी उनकी गाड़ी आग की चपेट में आ गई. इस घटना में चारों कर्मचारियों की आग में झुलसकर मौत हो गई. वहीं कुछ अन्य कर्मचारी गंभीर रूप से झुलसे भी है, जिन्हें पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
जंगल की आग में झुलसने से चार वनकर्मियों की मौत Forest Fire Death
मामले की जानकारी के लिए मीडिया ने अपर प्रमुख वन संरक्षक वन अग्नि एवं आपदा प्रबंधन निशांत वर्मा से बात की. उन्होंने बताया कि फिलहाल प्रारंभिक सूचना यही आई है कि वन विभाग के चार कर्मचारियों जलकर मौत हो गई है. यह हादसा कैसे हुआ कब हुआ अभी इसकी सूचना ली जा रही है. कुमाऊं के तमाम बड़े अधिकारी को मौके पर भेजा गया है. इससे ज्यादा अभी कोई जानकारी उनके पास नहीं है. क्योंकि जब वन विभाग की टीम मौके पर नहीं जाती, तब तक कुछ नहीं कहा जा सकता. बता दें कि इससे पहले ही अल्मोड़ा जिले में पांच लोग वनान्गि की शिकार हो गए थे.
देर शाम होते होते अल्मोड़ा बिनसर वन्य जीव अभ्यारण वनाग्नि हादसे की गंभीरता को समझते हुए धामी सरकार में बैठकों का दौर शुरू हो गया है. फॉरेस्ट फायर के इस हादसे के बाद सीएम धामी ने मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव एवं प्रमुख वन संरक्षक (एचओएफएफ) के साथ उच्च स्तरीय बैठक की. जिसमें सीएम धामी ने बिनसर वन्य जीव विहार में लगी वनाग्नि को तत्काल नियंत्रित करने के निर्देश दिए. इसके लिए सीएम धामी ने वायु सेना की मदद लेने की बात भी कही.सीएम धामी ने प्रभावित वन क्षेत्र में पानी का छिड़काव करने तथा आग पर यथाशीघ्र काबू पाने के निर्देश दिए हैं.