Girl Dance in Train सोशल मीडिया पर फिर से एक वीडियो ने धमाका कर दिया है। मुंबई की लोकल ट्रेन में लड़कियों के डांस वीडियोज का आतंक खत्म खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इस बार एक लड़की जो कि सामने से पूरी फटी जींस पहने हुए नजर आ रही है, धमाकेदार डांस कर रही है। इस लड़की ने लोकल ट्रेन में ऐसे ऐसे डांस स्टेप किए की लोग हैरान हो गए और काफी गौर से देखने लगे।
लड़की के कपड़े काफी रिवीलिंग हैं Girl Dance in Train
ये वीडियो मुंबई की लोकल के अंदर का है। कई लोग वीडियो का आनंद ले रहे हैं, कुछ लोग वीडियो भी बनाते नजर आ रहे हैं, लेकिन इन सबके बीच जिस शख्स ने सबसे ज्यादा इस डांस का आनंद उठाया, वो था इस लड़की के पीछे बैठा हुआ शख्स। रील बनाती ये लड़की, जैसे-जैसे अपना डांस दिखा रही थी, वैसे-वैसे पीछे खड़े चचा के चेहरे के हाव-भाव बदलते जा रहे थे। इस वीडियो को भी लोगों ने अपना खूब प्यार दिया था और कुछ लोगों ने ट्रोल भी किया था।
अब मुंबई लोकल से वीडियो सामने आया है और इस वीडियो को देखकर लोग हैरान हो रहे हैं कि कैसे बिना किसी लाज-शर्म के ये लोग इतनी भीड़ में भी वीडियो बना लेते हैं। वीडियो के सामने आते ही लोग कई तरह के कमेंट्स कर रहे हैं और लगातार ट्रोल कर रहे हैं।
एक ने लिखा है, ”एक कौगर कुछ कार्रवाई की उम्मीद कर रहा है।” एक ने लिखा, ”इन लोगों को पकड़कर पागलखाने में भर्ती कर दो।” एक ने लिखा, ”एक और रील वाली मोहतरमा।” ऐसे कमेंट्स सामने आकर तेजी से वायरल हो रहे हैं। भोजपुरी गाने पर नाचती इस लड़की से पहले एक और लड़की का वीडियो सामने आ चुका है जो कि इसी अंदाज में नाचती है।
शादी में चौके-छक्के, दूल्हा दुल्हन के क्रिकेट प्रेम का धांसू जुगाड़ Video https://shininguttarakhandnews.com/cricket-in-sagai/