Girl Scarf Trapped In Bike आप अक्सर सड़क पर लड़कियों को ड्राइविंग राइडिंग करते देखते होंगे लेकिन क्या आप जानते हैं एक ज़रा सी लापरवाही उसके लिए जानलेवा हो सकती है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि आपको जो वीडियो दिखाएँगे उसमें इसका मतलब नज़र आ जायेगा। यहाँ एक महिला ने सूझबूझ और धैर्य दिखाकर ना सिर्फ बड़ी दुर्घटना को टाल दिया बल्कि उसने अपनी जान भी बचा ली। महिला को देखकर आसपास के काफी लोग उसकी मदद करने के लिए दौड़ पड़ते हैं। यह वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है।बाइक पर चलते समय अक्सर ज्यादा सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है।
थोड़ी सी लापरवाही से भयंकर दुर्घटना सम्भव Girl Scarf Trapped In Bike
बाइक चलाने के दौरान लड़की का दुपट्टा अचानक बाइक के चक्के की चेन में फंस जाता है। वीडियो में पूरे नजारे को देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे। वीडियो में आप देखेंगे कि लड़की ने हेलमेट पहन रखा है और आराम से बाइक चलाती नजर आती है। अचानक बाइक चलाते हुए ही उसका सिर झुकने लग जाता है। लेकिन उस स्थिति में वो तुरंत बाइक को रोक देती है।
मौके पर कई लोग भी जमा हो जाते हैं। वहीं, लड़की इशारा करके अपनी गर्दन और दुपट्टे को दिखाती है। वहीं पर मौजूद एक शख्स उसके गले में लिपटे दुपट्टे को निकालता है तब वो राहत की सांस लेती है। लड़की बिना घबराए बिल्कुल हिम्मत के साथ इस स्थिति का सामना करती है। इस तरह से अचानक बाइक की चेन में दुपट्टा फंस जाने से जानलेवा हादसा भी हो सकता था। इस वीडियो को इंस्टाग्राम के हैंडल nusti_bhatkantii पर शेयर किया गया है जिसको हमने साभार लिया है ताकि जागरूकता बढ़ाया जा सके – देखिये वायरल वीडियो https://www.instagram.com/reel/C-5yHqpyfMt/?utm_source=ig_embed&ig_rid=0c50dcc5-6963-4ed1-9729-b27427e154c4
यहाँ आपको बता दें कि महिला ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है- ‘मैं आराम से बाइक चला रही थी और अचानक मेरा दुपट्टा चेन में फंस गया। इससे गर्दन में हल्की चोट आई। मैं शुक्रगुजार हूं कि आसपास के लोगों ने मेरी मदद की। एक सलाह देना चाहूंगी कि बाइक चलाते वक्त दुपट्टा ना लें। इस तो मैं लकी रही।’ लिहाज़ा हम भी आपसे गुज़ारिश करते हैं कि ऎसी लापरवाही से बचें और सेफ रहे।