Girl Video Viral महिलाओं के साथ अपराध की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है. दुनिया के कोने-कोने से हर रोज दिल दहला देने वाले कांड सामने आ रहे हैं. सख्त कानून और मजबूत पुलिस व्यवस्था के बावजूद इस तरह की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अब सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो सर्कुलेट हो रहा है, जिसमें एक शख्स लिफ्ट में महिला के साथ गंदी हरकत करता नजर आ रहा है. महिला चुपचाप शांति से खड़ी होती है, लेकिन शख्स उसे बार-बार गलत तरीके से छूने की कोशिश करता है.
शख्स उसे बार-बार गलत तरीके से छूने की कोशिश Girl Video Viral

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि लिफ्ट में इन दोनों के अलावा और कोई भी नहीं है. महिला लिफ्ट में अपने फ्लोर के आने का वेट कर रही है और मोबाइल में शायद कोई वीडियो देख रही है. महिला को अकेला पाकर शख्स का दिमाग उल्टी दिशा में जाने लगता है. पहले वो महिला के पीछे आता है और फिर उसके नजदीक जाने लगता है. शख्स को नजदीक आता देख महिला पहले तो घबरा जाती है और फिर उससे दूर होने के लिए लिफ्ट की दूसरी तरफ चली जाती है. लेकिन शख्स तब भी बाज़ नहीं आता.
महिला की चुप्पी को वो उसकी कमजोरी समझ लेता है और फिर उससे छेड़खानी करने लगता है. लेकिन दूसरी बार महिला का पारा भी हाई हो जाता है. जैसे ही शख्स उसे गलत तरीके से छूने की कोशिश करता है, ठीक तभी वो उसका हाथ झटक देती है और घुमाकर एक जोरदार थप्पड़ लगाती है. एक ही थप्पड़ में शख्स की हालत खराब हो जाती है और वो लड़खड़ाने लगता है. महिला सिर्फ इतने पर ही शांत नहीं हुई, उसने शख्स पर दो लातें भी चलाईं. जिसके बाद शख्स जमीन पर गिर पड़ा. शख्स को सबक सिखाने के बाद महिला लिफ्ट से बाहर चली जाती है. जबकि शख्स घायल अवस्था में वहीं पड़ा रहता है.
शादी क्या है ? स्टूडेंट का जवाब होश उड़ा देगा https://shininguttarakhandnews.com/what-is-marriage/