Girl viral video एक लड़की के धमाकेदार डांस के वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुए हैं. लड़की अपनी गर्दन को 360 डिग्री तक पूरा घुमा देती है. उसका ऐसा करना आपको हक्का-बक्का कर देगा. उसके डांस स्टेप देखकर आप अपने दांतों तले उंगली दबा लेंगे. आखिर में आपके मन में यही सवाल आएगा कि यह लड़की है या रबर ?
आप अपने दांतों तले उंगली दबा लेंगे Girl viral video

सोशल मीडिया ‘साइट’ इंस्टाग्राम पर इस लड़की के 2 वीडियो @natureferver नाम के यूजर ने शेयर किए हैं. 4 दिन पहले पोस्ट किए गए इन वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया था. लड़की ने अपने डांस से हर किसी को अपना कायल बना दिया. हजारों की संख्या में लोगों ने इन वीडियो पर कमेंट्स किए हैं. साथ ही इन वीडियोज् को भारी संख्या में व्यूज भी मिले हैं.
वीडियो के शुरुआत में, एक लड़की ब्लैक कलर की ड्रेस पहने पहने हुए दिखती है. फिर वह डांस करना शुरू करती है. डांस के दौरान सबसे पहले वह लड़की अपनी गर्दन को 180 डिग्री पर दाएं से बाएं और फिर बाएं से दाएं घुमाती है. इसके बाद वह 360 डिग्री तक गर्दन को पूरा घुमाते सर्कल बनाती है. लड़की का यह डांस देख कर आप हैरान रह जाएंगे. वहीं दूसरे वीडियो में वह लड़की व्हाइट एंड ब्लैक रंग के कपड़े पहने हुए दिखती है. इस वीडियो में भी वह लड़की अपना धांसू डांस दिखाती है.
मैडम मिनिस्टर रेखा आर्या का परिधान बना पहचान https://shininguttarakhandnews.com/rekha-arya-news/