Girl Writes Letter To Pm Modi बच्ची ने PM मोदी को लिखा अजब लेटर

Girl Writes Letter To Pm Modi इंटरनेट के इस युग में कब क्या वायरल हो जाए, कोई नहीं जानता. वायरल होने के क्रम में एक छोटी बच्ची की व्यथा से जुड़ा एक लेटर इंटरनेट पर छाया है, जिसका समाधान बच्ची ने किसी आम नागरिक से नहीं, बल्कि सीधे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांगा है. एक नन्ही बच्ची का पत्र तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने लोगों के दिलों को छू लिया है. इस पांच साल की बच्ची ने प्रधानमंत्री को लिखा है कि वह स्कूल के लिए हमेशा देर से पहुंच जाती है. बच्ची की मासूमियत और सादगी से भरे लेटर को पढ़कर इंटरनेट पर हर कोई भावुक हो उठा है.

खत में क्या था खास ? Girl Writes Letter To Pm Modi

Girl Writes Letter To Pm Modi

इस खत में बच्ची ने अंग्रेजी भाषा में बताया कि क्यों वह स्कूल के लिए देर हो जाती है. उसने अपने घर के रास्ते की समस्या का जिक्र किया और साथ ही सरकार से मदद की गुहार लगाई कि रास्ते की खराब हालत ठीक की जाए ताकि वह और उसके जैसे बच्चे समय पर स्कूल पहुंच सकें. बच्ची की सच्चाई और सीधे दिल से निकले शब्द लोगों के दिलों को छू गए


बच्ची ने अपने लेटर में लिखा है. “प्रिय प्रधानमंत्री मोदी जी, मेरे घर तक जाने वाली सड़क बहुत खराब है, जिसके कारण मुझे स्कूल जाते समय देर हो जाती है. प्लीज मेरी मदद करें.”इस खत के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने नन्ही बच्ची की बात को गंभीरता से लिया और साथ ही उसकी मासूमियत की तारीफ की. कई इंटरनेट यूजर्स ने कहा कि बच्चों की ऐसी बातें सरकार तक पहुंचनी चाहिए ताकि उनकी समस्याओं को समझा जा सके.

बेटी के पिता अभिरुप चटर्जी ने इस पत्र को एक्स पर पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा है कि प्रधानमंत्री बेंगलुरु आ रहे हैं। मेरी पांच साल की बच्ची इसे ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने का अपना मौका मानती है। अभिरूप की बेटी आर्या द्वारा प्रधानमंत्री को लिखे गए संक्षिप्त पत्र को साझा किया है। अभिरुप की बेटी आर्या के नाम, उम्र, स्थान (बेंगलुरु) और दिनांक (10-8-2025) के साथ पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं। इतना ही नहीं हस्ताक्षर के बगल में एक दिल, एक फूल और कुछ आकृतियां बनाई हैं। इनमें छोटे-छोटे चित्रों या प्रतीक शामिल हैं।जिन्हें बड़े प्यार से रखा गया है।