Girlfriend hair Portraits इंटरनेट पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स अपना बाल कटवाता नजर आ रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद पहले तो आप बार्बर की जमकर तारीफ करने लगेंगे और शायद डिजाइन देख आपको हंसी भी आ सकती है।
Girlfriend hair Portraits अनोखे हेयरस्टाइल का वीडियो वायरल

यकीन मानिए इस वीडियो को देखने के बाद आप, हंस पड़ेंगे। वैसे ये भी है कि ये एक अनोखे तरीके का वीडियो का है, जिसे देखने के बाद आपको अजीब फील भी होगा। ये एक ऐसा वीडियो है, जिसे आपने पहले कभी नहीं देखा होगा।
Girlfriend hair Portraits सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स अपना बाल कटवाता हुआ नजर आ रहा है। ऐसे में इस शख्स के बाल कटवाने के स्टाइल को देख आपके पेट में दर्द होने लगेगा.. अरे भाई.. हंसते-हंसते। दरअसल, शख्स ने अपने सिर लड़कियों के डिजाइन करवाए हैं। एक छोर से लेकर दूसरे छोर तक शख्स ने करीब पांच से छह लड़कियों के फेस बनवाए हैं।
अरे ये तो अक्षय कुमार हैं ! जोश में पुलिस विभाग https://shininguttarakhandnews.com/akshay-kumar-in-dehradun-police/