girls dance landslide सही मायने में अगर देखा जाए तो आजकल सोशल मीडिया का लोगों के बीच गजब का क्रेज देखने को मिल रहा है. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि कंटेंट क्रिएशन के नाम पर लोग कही भी, कभी भी वीडियो बनाना शुरू कर देते हैं. जिससे वह दूसरों के लिए असुविधा पैदा कर देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों भी लोगों के बीच चर्चा में है. जहां दो लड़कियां लैंडस्लाइड के बीच डांस करती नजर आ रही है….
girls dance landslide पहाड़ों में पानी से मचा है हाहाकार

girls dance landslide वायरल हो रहा वीडियो किसी पहाड़ी इलाके का लग रहा है. जहां लैंडस्लाइड जैसी स्थिती नजर आ रही है. क्लिप में टूटी सड़कों से लोग काफी ज्यादा परेशान दिख रहे हैं. लेकिन इन सब के बीच दो लड़कियां पानी के बीच में जाकर डांस करने लगती हैं और उनके सामने एक लड़की खड़ी होकर उनका वीडियो बनाने लगती है.
यहां देखिए वीडियो——————–
girls dance landslide वीडियो में आप देख सकते हैं सड़क पर किसी झरने की तरह पानी गिर रहा है. जिससे पूरी सड़क एकदम से जलमग्न हो चुकी है. एक तरफ जहां इससे जेसीबी के जरिए रास्ता क्लियर किया जा रहा है तो वहीं सड़क के दोनों तरफ लोग खड़े हैं और बहुत से लोग तो कार और बाइक लिए हुए भी नजर आ रहे हैं. इसी के बीच दो लड़कियां जहां डांस रील्स बना रही है तो वहीं एक लड़की उसे रिकॉर्ड करती नजर आ रही है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @trollpokhara नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है.