girls romance on bike पिछले कुछ समय से इंटरनेट पर चलती बाइक पर खुल्लम-खुल्ला रोमांस करते कपल के कई वीडियोज वायरल हुए हैं. लेकिन but अब जो वीडियो सामने आया है, उसे देखकर आप भौचक्के रह जाएंगे. जी हां, क्योंकि सीन ही कुछ ऐसा है. वायरल हुई ताजा क्लिप में दो लड़कियों को चलती बाइक पर एक-दूसरे को Kiss करते और बाहों में भरते हुए देखा जा सकता है. लेकिन but दोनों जिस अंदाज में बाइक पर बैठी हुई नजर आती हैं, वो और भी हैरतअंगेज है.
दो लड़कियों के रोमांस वीडियो वायरल girls romance on bike

ये वीडियो किस जगह का है, यह तो नहीं मालूम लेकिन but बाइक की नंबर प्लेट से पता चलता है कि वीडियो तमिलनाडु में ही कहीं फिल्माया गया होगा. वीडियो में देखा जा सकता है कि बाइक सड़क पर काफी तेज रफ्तार में दौड़ रही है. girls romance on bike वहीं, उस पर सवार दो लड़कियां आमने-सामने बैठी हुई हैं. दोनों खुल्लम-खुल्ला एक-दूसरे को चूम रही हैं और गले लगा रही हैं. इसी दौरान वहां से गुजर रहे अन्य बाइकर ने इसे मोबाइल पर रिकॉर्ड कर लिया, जो अब इंटरनेट पर वायरल है.
इंस्टाग्राम पर @ghantaa नाम के पेज पर शेयर हुआ ये वीडियो खूब तहलका मचा रहा है. क्लिप पर अब तक 26 लाख से अधिक व्यूज आ चुके हैं, जबकि 80 हजार लोगों ने लाइक किया है. दो लड़कियों के रोमांस का यह वीडियो जैसे ही वायरल हुआ, देखकर लोगों के होश उड़ गए. लोग क्लिप पर जमकर कमेंट कर रहे हैं.
SSP को क्यों पहनाई गयी फूलों की माला ? जानिए वजह https://shininguttarakhandnews.com/uttarakhand-police-news/