Goa Dehradun Flight गोवा से देहरादून के लिए डायरेक्ट फ्लाइट 23 मई से शुरू हो जाएगी . यह डायरेक्ट फ्लाइट इंडिगो एयरलाइन चलाएगी. इस डायरेक्ट उड़ान के जरिए गोवा से देहरादून आने वाले टूरिस्टों को खासा फायदा होगा. यह सीधी उड़ान गोवा के मनोहर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और उत्तराखंड के जॉली ग्रांट हवाई अड्डे (देहरादून) के बीच संचालित होगी.
Goa Dehradun Flight देवभूमि की टूरिज्म को मिलेगी उड़ान – सतपाल महाराज

- उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज का कहना है कि इस सीधी उड़ान के जरिए टूरिस्टों को दोनों राज्यों के यूनिक कल्चर और नेचुरल टूरिस्ट अट्रैक्शन को देखने का मौका मिलेगा. इससे टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलेगा. गोवा में पुरातात्विक रूप से महत्वपूर्ण कई मंदिर हैं जहां टूरिस्ट अब आसानी से पहुंच सकेंगे.उन्होंने कहा है कि ये पहल “नए भारत” के संकल्पों को साकार करने का काम करेगी। इस मौके पर उन्होंने प्रदेश की जनता को बधाई दी है ।
- Goa Dehradun Flight गोवा से देहरादून के जॉली ग्रांट एयरपोर्ट के लिए चलने वाली इस डायरेक्ट फ्लाइट का संचालन हफ्ते में तीन दिन होगा. यह फ्लाइट गोवा से टूरिस्टों को लेकर शाम साढ़े पांच बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेगी. आधे घंटे बाद शाम छह बजे यहां से गोवा के लिए उड़ान भरेगी. इंडिगो 186 सीटर बड़े विमान से देहरादून-गोवा के बीच फ्लाइट संचालित करेगा. इस फ्लाइट के शुरू होने के बाद देहरादून देश के एक और शहर से हवाई मार्ग से डायरेक्ट जुड़ जाएगा.

- Goa Dehradun Flight इस फ्लाइट के जरिए उत्तराखंड से गोवा और गोवा से उत्तराखंड आने वाले टूरिस्टों और यात्रियों को खासा लाभ होगा. हालांकि पहले यह डायरेक्ट फ्लाइट पिछले महीने 25 अप्रैल को ही शुरू होने वाली थी, लेकिन उस वक्त इसका संचालन शुरू नहीं हो पाया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह डायरेक्ट फ्लाइट मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को संचालित हो सकती है.
- Goa Dehradun Flight गोवा पर्यटन विभाग के मुताबिक, इस डायरेक्ट फ्लाइट के जरिए गोवा और उत्तराखंड दोनों राज्यों के पर्यटक लाभान्वित होंगे. इससे दोनों राज्यों के टूरिस्टों और विजिटर्स के बीच संपर्क बढ़ेगा. दोनों ही राज्यों के पर्यटन एक-दूसरे राज्य की सांस्कृतिक विरासत, प्राकृतिक सुंदरता और पर्यटक स्थल देख पाएंगे. गौरतलब है कि अभी देहरादून एयरपोर्ट से दिल्ली, अहमदाबाद, कोलकाता, हैदराबाद, जयपुर, मुंबई, बेंगलुरु, लखनऊ और पुणे के लिए डायरेक्ट फ्लाइट है.दावा धामी का – नींद उडी कांग्रेस की !!! https://shininguttarakhandnews.com/uttarakhand-election-2024-dhami/