Special Story by : Anita Tiwari , Uttarakhand

Gold Jewellery सोना खरीदते वक्त हम सबके मन में सवाल उठता है कि जो सोना हम खरीद रहे हैं वो शुद्ध है कि नहीं। उस सोने में कितनी मिलावट है और कितना खरा सोना है। सोने की कीमत तो पूरी दे रहे हैं, लेकिन उस कीमत में हमें कितना शुद्ध सोना मिल रहा है ये सब सवाल हमारे मन में उठते रहते हैं, लेकिन अब आपको सोना खरीदते वक्त इसकी शुद्धता को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि सरकार ने गोल्ड हॉलमार्किंग को अनिवार्य कर दिया है।
Gold Jewellery सोना बेचने का नया नियम

- Gold Jewellery पिछले साल 256 जिलों में गोल्ड हॉलमार्किंग अनिवार्य की गई तो वहीं 1 जून से 32 और जिलों में BIS हॉलमार्क के साथ सोना बेचना अनिवार्य कर दिया गया। ऐसे में सोने के गहनों पर एक नंबर को चेक कर हम उसकी शुद्धता को जांच सकते हैं। सोना खरीदने वालों के लिए ये जरूरी खबर है। 1 जून से सोना खरीदने के नियम में बदलाव किया गया है।गोल्ड हॉलमार्किंग के तहत 32 और नए जिलों को जोड़ दिया गया है। यानी जिन जिलों में गोल्ड हॉलमार्किंग को अनिवार्य कर दिया गया है उन जिलों में अब 14, 18, 20, 22, 23 और 24 कैरेट के आभूषण ही बेचे जा सकेंगे।

Gold Jewellery जरूर चेक करें तीन अंकों का ये नंबर
- Gold Jewellery सोना बेचने वाले ज्वैलर्स को अब सिर्फ हॉलमार्क वाला सोना ही खदीरना होगा। उनके लिए ये अनिवार्य है तो वहीं सोना खरीदने वालों को भी इस बात का ध्यान रखना है कि ज्वैलरी खरीदते वक्त वो सोने का कैरेट, हॉलमार्क के निशान और हॉलमार्क के नंबर जरूर चेक कर लें।सोने की शुद्धता हॉलमार्क के तीन नंबर24 कैरेट शुद्धता -99523 कैरेट शुद्धता -95822 कैरेट शुद्धता-91620 कैरेट शुद्धता -83318 कैरेट शुद्धता- 75014 कैरेट शुद्दता -585

- Gold Jewellery खरे सोने की शुद्धता को हॉलमार्किग सत्यापित करता है। ज्वैलरी में कितना सोना है ये उसकी हॉलमार्किंग के नंबर से तय होगा। वहीं सोने पर हॉलमार्किंग नंबर के साथ-साथ BIS हॉलमार्क का त्रिकोणा निशान भी होता है, जिसे खरीदारी करते वक्त चेक करना जरूरी है। हर सोने की बिस्किट और आभूषण पर खास चिन्ह बने होतें है। जिसकी मदद से ये आप जांच सकते हैं कि उसमें कितना सोना है।
Gold Jeweller - सोने के गहने पर तीन चिन्ह होते हैं, जिसे आपको खरीदते वक्त जरूर चेक करना चाहिए। इन जिन्हों में BIS लोगो , शुद्धता / सुंदरता ग्रेड , 6 अंकों का अल्फान्यूमेरिक कोड( HUID)
Must Read This – https://shininguttarakhandnews.com/rare-lipstick-plant-news/
have a peek at these guys https://deq.lat
recommended you read https://hyperdrive.lat
published here https://astake.lat
here are the findings https://colend.cc/
buy facebook ads accounts ready-made accounts for sale database of accounts for sale
buy facebook old accounts marketplace for ready-made accounts account trading