Grey and Diamond Divorce शादी करना जितना आसान है उसे निभाना उतना ही मुश्किल है। आजकल हर छोटी-छोटी बात पर पति पत्नी आपस में लड़ने झगड़ने लगते हैं, कई बार तो लड़ाई इतनी बढ़ जाती है कि कपल्स तलाक ले लेते हैं। आपने आम तलाक के बारे में तो सुना होगा लेकिन क्या आपने कभी ग्रे और डायमंड डिवोर्स के बारे में सुना है? अगर नहीं तो आज हम आपको इन दोनों के बारे में बताएंगे। इन दिनों अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के तलाक को लेकर काफी खबरें चल रही हैं। कुछ दिनों पहले अभिषेक बच्चन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लाइक किया जो ग्रे डिवोर्स के ऊपर था। जिसके बाद से ये शब्द काफी ज्यादा ट्रेंड कर रहा है। आइए जानते हैं ग्रे डिवोर्स है क्या
समय के साथ बदल रही लाइफस्टाइल Grey and Diamond Divorce

Grey Divorce क्या है?
ग्रे डिवोर्स में तलाक शादी के कई सालों बाद लिया जाता है। इस तलाक में दोनों पार्टनर की उम्र करीब 40-50 साल होती है। ग्रे डिवोर्स को अक्सर बालों के सफेद होने से जोड़ा जाता है। वैसे तो ये तलाक पश्चिमी देशों में ज्यादा देखा जाता है लेकिन आजकल भारत में भी ये तलाक देखा जा रहा है। इसे सिल्वर स्प्लिटर्स के नाम से भी जाना जाता है।

Divorce Diamond क्या है?
वहीं दूसरी ओर डिवोर्स डायमंड भी काफी ज्यादा चर्चे में है। इसमें कपल्स एक दूसरे को तलाक देते समय अंगूठी पहनाते हैं। अक्सर आपने देखा होगा कि शादी के समय पार्टनर एक दूसरे को रिंग पहनाते हैं लेकिन अब डायमंड डिवोर्स का नया ट्रेंड आ गया है जिसमें लोग तलाक के समय अंगूठी पहनाते हैं। कुछ समय पहले अभिनेत्री एमिली रताजकोस्की ने ये तलाक लिया था। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि उन्हें नहीं लगता कि किसी भी महिला को उसे दी हुई डायमंड रिंग इसलिए नहीं पहननी चाहिए क्योंकि वो किसी शख्स से अलग हो रही है। ये तलाक होने के कई कारण हो सकते हैं जैसे एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर, पार्टनर के बीच प्यार और केयर न होना, एक दूसरे को सम्मान न देना…

ग्रे डिवोर्स अक्सर तब होता है, जब दोनों कपल की सोच बदल जाती है या फिर बच्चे बड़े होकर घर से दूर चले जाते हैं और माता पिता घर पर अकेले समय बिताते हैं, जिससे उनके बीच में कई बार लड़ाई झगड़े और तनाव पैदा होने लगता है. यही नहीं, पैसों की तंगी और शादी में पहले से ही कोई समस्या भी ग्रे डिवोर्स का कारण हो सकती है. कई बार नौकरी या कम से रिटायरमेंट के बाद पति पत्नी 24 घंटे एक ही छत के नीचे समय बिताते हैं, जिससे भी उनके बीच भावनाओं और रुचियों का मेल नहीं बैठ पाता है. इन कारणों की वजह से भी लोग ग्रे डिवोर्स लेते हैं.
माँ बनने की ख़ुशी छीन लेगी ये गलती https://shininguttarakhandnews.com/health-care-tips/