GST 4 Toilet हमारे देश में पब्लिक टॉयलेट्स की इस वक्त कम से कम शहरों में कमी नहीं है. रेलवे स्टेशन या किसी और पब्लिक प्लेस पर हम वॉशरूम के इस्तेमाल के लिए 5-10 रुपये देते हैं. अगर कोई आपसे इसी सुविधा के लिए 50 रुपये भी मांग लेगा, तो यकीनन आप उसे मना करेंगे लेकिन आगरा में ब्रिटिश टूरिस्ट्स से टॉयलेट जैसी बेसिक चीज़ के इस्तेमाल के बदले 224 रुपये मांगे गए.
GST 4 Toilet सैलानियों से टॉयलेट यूज़र करने के बदले लिए 224 रुपये

- GST 4 Toilet सुनने में ये जितना अजीब है, उतना ही अनोखा ये वाक्या भी है. नई दिल्ली में ब्रिटिश एम्बेसी से दो सैलानी आगरा गए थे. कैंट स्टेशन पर उन्हें वॉशरूम जाना था. उनके साथ मौजूद गाइड आईसी श्रीवास्तव खुद उन्हें टॉयलेट तक छोड़ने गए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें इसके लिए लाउंज की फीस पर 12 फीसदी का जीएसटी लगाने के बाद बिल सौंपा गया. दिलचस्प बात ये है कि इस पर 50 फीसदी की छूट भी दी गई थी और उनसे मिनिमम 112 रुपये की ज़रूरी फीस ही ली गई थी. चूंकि सैलानी 2 थे, ऐसे में उनका बिल 224 रुपये बना. इस बिल में कॉम्लीमेंट्री कॉफी, फ्री वाईफाई और 2 घंटे तक लाउंज में रहने की भी सुविधा मौजूद थी. वो बात अलग है कि सैलानी सिर्फ टॉयलेट यूज़ करके वापस आ गए थे
- GST 4 Toilet ब्रिटेन से आए हुए दो सैलानियों ने आगरा रेलवे स्टेशन पर बने IRCTC Executive Lounge में सिर्फ टॉयलेट का इस्तेमाल किया था, जिसके बदले उन्हें सैकड़ों रुपये चुकाने पड़ गए. आखिर इन सैलानियों के लिए ये सुविधा इतनी महंगी क्यों पड़ गई? आप इसकी वजह सुनेंगे तो आपको और भी अजीब लगेगा क्योंकि इस पर 12 फीसदी का जीएसटी भी लगाया गया था.
धांसू बदलाव व्हाट्सएप में सर्वे और सेल्फ कॉलिंग आ गया https://shininguttarakhandnews.com/whatsapp-survey-update-features/