Hair cutting video आजकल फैशन पलक झपकते ही बदलने लगता है और लोगों को ट्रेंड के हिसाब से चलना पसंद आता है. इस वजह से वो हर किस्म का फैशन अपनाने को तैयार हो जाते हैं. अब बालों की कटिंग के तरीकों को ही ले लीजिए. एक वक्त था जब लोग कैंची से बाल काटते थे. but अब तो नाई सीधे आग ही लगा देते हैं. अगर if आपको हमारी बात पर यकीन नहीं हो रहा है तो इस वायरल वीडियो को देख लीजिए.
वीडियो हो रहा है वायरल Hair cutting video

वायरल वीडियो में साहिल एक लड़की के बाल काट रहे हैं. but वो असल में काट नहीं रहे, उसे आग के हवाले कर रहे हैं. वो लड़की के बालों के निचले हिस्से को लाइटर से जलाते हैं. बाल आग पकड़ लेते हैं और तेजी से जलने लगते हैं. यहां तक कि जल-जलकर वो नीचे भी गिरने लगते हैं. इसके बाद साहिल कंघी से बालों को झाड़ने लगते हैं. वैसे ये पहली बार नहीं है जब किसी हेयर स्टाइलिस्ट ने बालों को आग लगाकर उसे सेट करने का तरीका खोजा हो.
इस वीडियो को 55 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि althogh कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा- “रील्स के चक्कर में उसको गंजा मत कर देना भाई.” एक ने कहा- “जब मम्मी को पता चलेगा कि बाल जलवाकर आई है तो बहन तेरी तो लंका फिर मम्मी ही जला देंगी.”
मिस लावण्या का मेकअप वीडियो वायरल viral video https://shininguttarakhandnews.com/lavanya-dehradun/