haridwar news धामी सरकार के चर्चित शहरी विकास मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल एक बार फिर गुस्से में आ गए क्योंकि मंत्री जी को इलाके की बदबू ने परेशान कर दिया था। हांलाकि लोगों को लम्बे समय से इस बदबू में जीना मज़बूरी बन गयी है। दरअसल मंत्री अग्रवाल हरिद्वार नगर निगम के ग्राम सराय में स्थापित सॉलिड वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट का निरीक्षण करने पहुंचे थे जहाँ प्लांट से उठ रही दुर्गंध पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए जनप्रतिनिधियों की शिकायत पर ऑन द स्पॉट नगर आयुक्त हरिद्वार को कड़े निर्देश देकर कार्रवाई करने के लिए कहा।
निगम को सख्त कार्यवाही की चेतावनी haridwar news

शहरी विकास मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ग्राम सराय में चल रहे सॉलिड वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट पहुंचे तो स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने डॉ अग्रवाल को बताया कि प्लांट से लगातार दुर्गंध उठने के चलते समस्याओं का सामना करना पड़ता है इसके अलावा प्लांट से गंदा पानी निकलता है, जो सड़कों पर बहता है। मंत्री जी ने जनप्रतिनिधियों की शिकायत के बाद स्वयं मौके पर दुर्गंध महसूस की।
डॉ अग्रवाल ने शिकायत का संज्ञान लेते हुए मौके से ही नगर आयुक्त वरुण चौधरी को कड़े निर्देश दिए। डॉ अग्रवाल ने प्लांट से गंदा पानी निकालने की समस्या पर कहा कि कूड़ा ट्रॉली पर तिरपाल का इस्तेमाल किया जाए। साथ ही डॉ अग्रवाल ने नगर आयुक्त को दोनों ही काम की मॉनिटरिंग बार-बार करने के लिए कहा। उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व में इस तरह की गई लापरवाही के लिए कड़ी कार्रवाई भी की जाए। हांलाकि ये देखना दिलचस्प होगा कि मंत्री जी के इस फटकार और गुस्से का कितना असर नगर निगम और संबंधित अधिकारियों पर पड़ेगा
रोमांचक हेमकुंड साहिब यात्रा 25 मई से शुरू , पढ़िए पूरा इतिहास https://shininguttarakhandnews.com/hemkund-sahib-yatra-3/