देहरादून से अनीता आशीष तिवारी की रिपोर्ट –
Health Secratory Uttarakhand अब उन झोलाछाप चिकित्स्कों की शामत आने वाली है जो फ़र्ज़ी डिग्री और जुगाड़बाज़ी से दस्तावेज़ बनवाकर मरीज़ों की जान से खिलवाड़ और अपनी मोटी कमाई कर रहे हैं। आपको याद दिला दें कि जबसे स्वस्थ्य महकमा सीएम धामी ने धाकड़ और दबंग आईएएस डॉ आर. राजेश कुमार के हवाले किया है उसके अगले दिन से ही पांचवे गेयर में अस्पताल , डॉक्टर्स , प्रशासनिक अमला और स्वास्थ्य सेवा से जुड़े लोगों को उन्होंने स्पीड पकड़ा दी है। अब उनकी तेज़ नज़र उन फ़र्ज़ी डॉक्टर्स पर टिक गयी है जो हेल्थ सेक्टर के लिए नासूर माने जाते हैं।
, नैनीताल, और पौडी में चलेगा डेंगू रोकथाम अभियान Health Secratory Uttarakhand

एक तरफ राज्य में डेंगु की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और मुख्य सचिव डॉ एसएस संधु के निर्देश पर सचिव, स्वास्थ्य डॉ आर राजेश कुमार जनपद देहरादून, के बाद हरिद्वार, पौडी, नैनीताल जनपदों में डेंगु रोकथाम के लिए माइक्रोप्लान बना रहे हैं उसी तरह से बाकी जनपद भी अपने स्तर पर माइक्रोप्लान तैयार कर डेंगु रोकथाम के लिए अब महाअभियान चलाएंगे जिसका निर्देश सचिव स्वास्थ्य ने दे दिए हैं
सचिव स्वास्थ्य ने उम्मीद जताई है कि प्रत्येक घरों, मोहल्लों में, बच्चों के पार्को व खेलकूद के मैदानों, व्यवसायिक इकाईयों में, सरकारी व अर्द्धसरकारी कार्यालयों में टीम गठित कर डेंगु के लार्वा को नष्ट किया जाए। डेंगु के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु स्थानीय नुक्कड नाटक, सांस्कृतिक दलों के माध्यमों से डेंगु सम्बंधित जानकारी आमजन तक पहुचाई जाए।
वहीँ स्वास्थ्य सचिव डॉ राजेश कुमार कहते हैं की अलग अलग जिलों में झोला छाप डॉक्टरों द्वारा गलत तरीके से लोगों का इलाज किया जा रहा है जिसकी कई तरह की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। लिहाज़ा सभी जनपद यह सुनिश्चित करें कि जनता के स्वाथ्स्य के साथ किसी भी प्रकार का खिलवाड न होने पाए। सभी जनपद यह सुनिश्चित करें कि ऐसे मामलों में नियमानुसार तत्काल कार्यवाही करना सुनिश्ति करे। डेंगू रोगियों का उपचार कर रहे झोलाछाप डॉक्टरों पर अंकुश लगाया जाए।
वीडियों कॉन्फ्रेसिंग में जिलाधिकारी नैनीताल वंदना, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भागीरथी जोशी, जनपद हरिद्वार से जिलाधिकारी धीरज गर्बरियाल, नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती, जनपद पौडी से जिलाधिकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ0 प्रवीण कुमार, जनपद देहरादून से मुख्य नगर आयुक्त देहरादून मनोज गोयल, ए.डी.एम देहरादून राकेश शरद शर्मा जुडे तथा समीक्षा बैठक में महानिदेषक स्वास्थ्य डॉ0 विनीता शाह, निदेशक चिकित्सा शिक्षा, डॉ आशुतोश सयाना, निदेशक राज्य रक्त संचरण परिषद , डॉ. अजय नागरकर, संयुक्त आयुक्त डॉ0 आर0 के0 सिंह, कार्यक्रम अधिकारी एन0एच0एम डॉ पंकज सिह आदि उपस्थित थे।
प्रदेश में रोजगार की राह होगी आसान – सौरभ बहुगुणा https://shininguttarakhandnews.com/saurabh-bahuguna-haridwar/