Heart Attack Viral Video पुलिस वालों के कई ऐसे वीडियो आपने ऐसे देखे होंगे जिससे विभाग की किरकिरी होती है लेकिंन कभी ऐसे वीडियो भी देख लीजिये जिसने वर्दीवाले को शाबाशी दी है। ये तो आप जानते ही है कि बीते कुछ समय से हमारे बीच हार्ट अटैक के अजब गजब मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। कई बार लोगों की मौत कैमरे में रिकॉर्ड हो चुकी है। कोई नाचते-नाचते दुनिया से चला गया और किसी की डॉक्टर के सामने हार्ट अटैक ने जान ले ली। अब एक वीडियो सामने आया है जिसमें हार्ट अटैक आने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस का एक जवान एक शख्स को बचाने की कोशिश कर रहा है। भाजपा नेता ने इसका वीडियो शेयर किया है
लोग पुलिसवाले की जमकर तारीफ कर रहे है Heart Attack Viral Video
उत्तर प्रदेश के देवरिया का ये वीडियो देखिये – https://twitter.com/i/status/1847563291918553149जिसमें एक शख्स जमीन पर जमीन पर गिरा हुआ है और दूसरा शख्स उसे CPR दे रहा है। CPR दे रहा शख्स लगातार जमीन पर पड़े शख्स से बातचीत कर रहा है और होश में लाने की कोशिश कर रहा है। इस दौरान कई लोग आस पास खड़े थे। बताया जा रहा है कि CPR दे रहा शख्स UPP का जवान है और जमीन पर गिरे शख्स को हार्ट अटैक आया था।देविरया से भाजपा विधायक शलभमणि त्रिपाठी ने इसका वीडियो शेयर कर बताया कि उनके क्षेत्र के रहने वाले राम आशीष यादव मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। इसी दौरान उन्हें हार्ट अटैक आ गया। कोई कुछ पर पाता कि वहां से गुजर रहे सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार सिंह को इसकी जानकारी लगी। बिना वक्त गवाएं सब इस्पेक्टर ने CPR देना शुरू किया, जिससे राम आशीष यादव की जान बच गई।
विधायक शलभमणि त्रिपाठी ने सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार सिंह की जमकर तारीफ की है। साथ में उन्होंने यह भी लिखा कि हम सभी को यह समझना होगा कि मौजूदा परिवेश में हार्ट अटैक की बढ़ती घटनाओं में यदि आपा खोए बगैर तत्काल धैर्यपूर्वक CPR दिया जाए तो बहुत सी जानें बच भी सकती हैं।CPR देने के बाद शख्स को होश आ गया और उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया। बताया जा रहा है कि शख्स की हालत स्थिर है। वहीं सोशल मीडिया पर सब इंस्पेक्टर का वीडियो वायरल हो रहा है और लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। आप भी अगर अपने सामने ऐसे हादसे देखें तो घबराये या भागे नहीं बल्कि पीड़ित की मदद करें जिससे समय रहते जान बचाई जा सके।
स्टील का पुल बनाएंगे सतपाल महाराज https://shininguttarakhandnews.com/satpal-maharaj/