Heart Attack while Dancing हाथ में तिरंगा और सेना की वर्दी, मां तुझे सलाम… मां तुझे सलाम का गाना, मंच के नीचे से तालियों की आवाज, सलाम गाते-गाते पूर्व सैनिक मंच पर गिर गए, गिरते-गिरते भी तिरंगे का मान रखा, तिरंगा किसी और ने ले लिया और लहराने लगा. तालियां अपनी लय में बजती रहीं, लेकिन पूर्व सैनिक लेट चुके थे. सांसें चल रही थीं, लेकिन लोगों ने इसे अभिनय समझा या ध्यान नहीं दिया. जब तक लोगों को बात समझ में आती पूर्व सैनिक के प्राण पखेरू उड़ चुके थे. तिरंगा लहराने वाला शख्स उन्हें हिला रहा है, सांसें चेक कर रहा है, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई. कुछ लोग कह सकते हैं कि किसी पूर्व सैनिक को यह बड़ी मौत नसीब हुई है, जो वर्दी में था. आखिरी दम तक तिरंगे के साथ था,
झूम रहे पूर्व सैनिक की मौत Heart Attack while Dancing
पूरी घटना इंदौर के फूटी कोठी की बताई जा रही है जहां पर योग क्षेत्र में काम कर रही एक संस्था ने भव्य कार्यक्रम आयोजित किया था. इसी कार्यक्रम में रिटायर्ड सैनिक बलजीत भी अपनी टीम के साथ परफॉर्म करने के लिए पहुंचे थे. बलजीत ज्यादातर इस तरह के सामाजिक कार्यक्रमों में अपनी टीम के साथ जाकर देशभक्ति जगाने वाली परफॉर्मेंस देते थे.
Click Link to see Video – https://twitter.com/i/status/1796500977127919889
बलजीत इंदौर के तेजाजी नगर क्षेत्र में रहते हैं.योग कार्यक्रम के दौरान कई लोग हॉल मे बैठे थे और बलजीत यहां पर परफॉर्मेंस दे रहे थे. कार्यक्रम में कई देशभक्ति की गीतों पर कार्यक्रम आयोजित किये गए. जिनमें मेरी आन तिरंगा है, वंदे मातरम.. जैसे देश भक्ति गीत शामिल रहे. जब बलजीत मंच पर एक फौजी की यूनिफॉर्म पहने हुए देशभक्ति के गीत पर परफॉर्म कर रहे थे उसी वक्त उन्हें हार्ट अटैक आ गया और वह मंच पर ही गिर पड़े.
लोगों ने समझा कर रहे थे परफॉर्म
जब बलजीत मंच पर हार्ट अटैक की वजह से गिर पड़े तो लोगों को लगा कि वह परफॉर्म ही कर रहे हैं और मंच पर गिरना उसी का एक पार्ट है. जिसके बाद लोग और जोर-जोर से तालियां बजाने लगे. वहीं मंच के नीचे उनका एक अन्य साथी भी मौजूद था जिसके हाथ में तिरंगा झंडा था. जब बलजीत ने थोड़ी देर तक कोई मूवमेंट नहीं किया तो उसके साथियों ने जाकर चेक किया. बलजीत बेसुध पड़े हुए थे. बलजीत को तुरंत उनके साथियों ने पास ही के एक हॉस्पिटल पहुंचाया. डॉक्टर्स की टीम ने तुरंत उनका इलाज शुरू करने की तैयारी की लेकिन तब तक बलजीत की मौत हो चुकी थी. डॉक्टर ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. डॉक्टर्स ने प्राथमिक जांच के बाद बताया कि संभवत बलजीत की मौत साइलेंट अटैक की वजह से हुई है.