देहरादून से अनीता तिवारी की रिपोर्ट –
Hemkund Rudranath Yatra चतुर्थ केदार भगवान श्री रूद्रनाथ मंदिर के कपाट प्रात: विधि-विधान के साथ खोले गए। ग्रीष्मकाल 6 माह तक मंदिर में भगवान रूद्रनाथ जी के दर्शन होंगे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु रूद्रनाथ पहुंचे हैं। वहीँ श्री हेमकुंट साहिब तथा लोकपाल तीर्थ लक्ष्मण जी मंदिर के कपाट खुल गए हैं।
Hemkund Rudranath Yatra वीडियो में देखिये अद्भुत नज़ारे

Hemkund Rudranath Yatra प्रसिद्ध गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब की यात्रा आज से शुरू हो गयी है। आज प्रात: दस बजे श्री “जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल” के उद्घोष के बीच गुरुद्वारा श्री हेमकुंट साहिब के द्वार खुल गये है। कपाट खुलने के बाद हजारों श्रद्धालुओं ने अरदास की तथा गुरु ग्रंथ साहिब का पाठ किया।इस अवसर पर गुरुद्वारा हेमकुंट साहिब ट्रस्ट के पदाधिकारी गण तथा हजारों श्रद्धालुगण मौजूद रहे।
Hemkund Rudranath Yatra हेमकुंड साहिब के लिए भी श्रद्धालुओं हेतु पंजीकरण अनिवार्य है मार्ग में अभी भी बर्फ जमी है सेना ने बड़ी मशक्कत के बाद हेमकुंड साहिब तक पहुंचने का मार्ग बनाया है। बीते शुक्रवार को जत्था घांघरिया पहुंचा था तथा आज सुबह घांघरिया से कपाट खोलने हेतु हेमकुंड पहुंच गया। हेमकुंड साहिब के निकट आज ही प्रसिद्ध श्री लोकपाल तीर्थ लक्ष्मण जी मंदिर के कपाट भी खुल गये है।
बाघिन , तेंदुआ , हिरन और सीएम धामी की जंगल सफारी https://shininguttarakhandnews.com/rajaji-national-park-cm-dhami/