जिसको समझा देवी वो निकली खलनायिका honey trap haridwar

दरसल हरिद्वार के एक गांव की विधवा महिला ने इसी गांव के एक लड़के को अपने प्यार के जाल में इस कदर फंसाया कि लड़का उलझता ही चला गया फिर इसके बाद इस विधवा महिला ने एक के बाद एक अपनी चाल चलना शुरू कर दिया जिसकी पड़ताल के एक-एक निशान बैंक के ट्रांजैक्शन में मिले हैं इस महिला ने धीरे-धीरे पीड़ित लड़के से 9:30 लाख रुपए धमकी देकर हड़प लिए.. सबसे पहले इस औरत ने 17 अगस्त 2023 को लड़के से अपने एक खाते में ₹2 लाख जबकि दूसरे खाते में ₹50 हज़ार की रकम जमा करवा ली ..

तुझे बदनाम कर दूंगी
इस औरत ने लड़के को धमकाना ज़ारी रखा.. लगातार लड़के पर दबाव बनाया जाता रहा क्योंकि महिला कह रही थी कि अगर वह उसको रुपए नहीं देगा तो उसकी फोटो को एडिट करके सोशल मीडिया पर वायरल कर देगी और जहां पर इस लड़के की शादी की बात चल रही है उनके परिवार वालों को भी ये सभी फोटो भेज देगी जिससे इस लड़के के परिवार और उसकी बदनामी होगी ..लड़का इसी बात से डरता रहा और औरत के खाते में पैसा जमा करता रहा, लेकिन जब लड़का इस सदमें को बर्दाश्त नहीं कर पा रहा था तो उसने मौत को ही गले लगाना उचित समझा, जब वह फांसी का फंदा बनाकर लटकने जा रहा था तभी घर वालों को इस बात का पता चल गया लड़के को बचा लिया गया है और पुलिस ने औरत के खिलाफ ब्लैकमेलिंग का मुकदमा दर्ज कर लिया है।