Huajiang Grand Canyon Bridge: अपनी निर्माण क्षमताओं से दुनिया को हैरान करने वाले चीन ने अब एक ऐसा कारनामा किया है जिसे देखकर दुनिया दंग है. चीन ने दुनिया का सबसे ऊंचा पुल बनाकर तैयार कर दिया है और अब इसके उद्घाटन की तैयारी है.दुनिया के सबसे ऊंचे पुल का नाम हुआजियांग ग्रैंड कैन्यन ब्रिज है. इसे जून में लोगों की आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा. यह पुल दो मील लंबा है. दो पहाड़ों के बीच मौजूद गहरी घाटी को पार करने के लिए बनाए गए इस पुल की ऊंचाई एफिल टॉवर से दो गुनी है.
हुआजियांग ग्रैंड कैन्यन ब्रिज(Huajiang Grand Canyon Bridge) के बन जाने से घाटी को पार करने में लगने वाला समय बेहद कम हो जाएगा. अब बड़े और भारी वाहन भी दूसरी तरफ जा सकेंगे. नदी तल से 625 मीटर ऊपर स्थित यह पुल एम्पायर स्टेट बिल्डिंग से लगभग 200 मीटर ऊंचा है.बेइपन नदी के ऊपर बना यह ब्रिज इंजीनियरिंग का अजूबा है. दक्षिण-पश्चिमी गुइझोउ प्रांत में लिउझी और अनलोंग क्षेत्रों को जोड़ने वाले इस पुल को बनाने का काम 2022 में शुरू हुआ था.
इस ब्रिज(Huajiang Grand Canyon Bridge) को बनाने में 216 मिलियन पाउंड की लागत आई है. चीनी अधिकारियों को उम्मीद है कि यह पुल परिवहन को तो आसान करेगा ही साथ ही पर्यटन और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा देगा.इस पुल को बनाने में लगभग 22,000 मीट्रिक टन स्टील का प्रयोग किया गया है जो तीन एफिल टावरों के बराबर है. यह पुल दुनिया का सबसे ऊंचा पुल होने के अलावा दुनिया का सबसे बड़ा पुल भी है जो 1,420 मीटर या 4,650 फीट ऊंचे पहाड़ी क्षेत्र में बनाया गया है.हुआजियांग ग्रैंड कैन्यन ब्रिज जिस क्षेत्र में बनाया गया है वह एक दुर्गम पहाड़ी इलाका है जिसकी 92.5 प्रतिशत भूमि पर पहाड़ और पहाड़ियां हैं. इस क्षेत्र में छोटे-बड़े लगभग 30,000 पुल बनाए गए हैं. दुनिया के 100 सबसे ऊंचे पुलों में से आधे इसी क्षेत्र में हैं.