IAS बंशीधर तिवारी का मिशन 60 हज़ार !

IAS देश भर में अफसरों , ब्यूरोक्रेट्स और विभागाध्यक्षों को सरकार टारगेट देती है जिससे जनहित के कार्यों और योजनाओं को समय से सार्थक बनाया जा सके। हांलाकि कई मामलों में अधिकारी इस टारगेट से पिछड़ ही जाते हैं लेकिन धामी सरकार में ब्यूरोक्रेट्स एक साथ कई विभागों की ज़िम्मेदारियाँ बखूबी निभा रहे हैं इसमें जिस आईएएस अफसर की वर्किंग स्टाइल और कार्य क्षमता की चर्चा अक्सर सचिवालय और सरकार के करीब गलियारों में होती है उसमें आईएएस बंशीधर तिवारी अव्वल हैं। महानिदेशक सूचना जैसी हॉट सीट उस पर स्मार्ट सिटी देहरादून में मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण जैसी बेहद महत्वपूर्ण जिम्मेदारी और न जाने क्या क्या …..

टाइम मैनेजमेंट के माहिर हैं आईएएस बंशीधर IAS

MDDA ने देहरादून को हरा भरा बनाने का संकल्प लिया

इन सब ज़िम्मेदारियों को बखूबी अपनी कार्यशैली से निभाते हुए देवभूमि के लोकपर्व हरेला पर मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (MDDA) ने एक संकल्प लेते हुए गौरा देवी पार्क और आढ़त बाजार क्षेत्र में वृक्षारोपण एवं पौधा वितरण किया । इस अवसर पर गौरा देवी पार्क में 500 से अधिक पौधों का रोपण किया गया। आढ़त बाजार क्षेत्र में जामुन, आंवला, नीम, कटहल व पॉम जैसे फलदार और औषधीय पौधों को लगाया गया।


उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी के नेतृत्व में MDDA ने देहरादून को हरा भरा बनाने का संकल्प लिया है जिसमें प्राधिकरण इस अभियान के तहत शहर भर में 60,000 पौधे लगाने और वितरित करने जा रहा है, जिसमें से 25,000 से 30,000 पौधे विभिन्न सामाजिक संगठनों, स्कूलों और नागरिकों को वितरित किए गए हैं। प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित हरेला कार्यक्रम में सचिव मोहन बर्निया, संयुक्त सचिव गौरव चटवाल , मुख्य अभियंता एच. सी. एस. राणा सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे। उम्मीद की जानी चाहिये कि आने वाले दिनों में आपको देहरादून की सड़कों पर रंगबिरंगे फूलों से लकदक पेड़ों की डालियाँ देखने को मिलेंगी , जिसके लिए एमडीडीए ने पूरी योजना तैयार कर ली है।